UPHESC पुछे जाने वाले परीक्षा में महत्वपुर्ण प्रन्न ऊतर Questions Pepar 2022 in Hindi

 

                 UPHESC

पद का नाम: UPHESC: सहेयक प्रोफेसर
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा
परीक्षा तिथि प्रारंभ: 30 अक्टूबर से 12 दिसंबर ...
परीक्षा तिथि: पुष्टि नहीं

UPHESC Assitant Professor Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने अपने यहां पर सहायक प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 327 महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UPHSEC) की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

क्या हम यहां से UPHESC Assistant Professor Previous Year Question Paper PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ?
जी बिल्कुल आप यहाँ से UPHESC Assistant Professor Previous Year Question Paper PDF को Hindi & English में Download कर सकते है।

Paper / old Paper 2021 PDF भी Hindi और English में Download करने को मिलेगा ?
हा आप यहाँ से UPHESC Assistant Professor Model Paper / old Paper 2021 PDF भी Hindi और English में Download करने को मिलेगा।


Q:1 मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है?
(a) क्लोरोफिल
(b) मेलेनिलेनिन
(c) रोडोप्सिन
(d) हीमोग्लोबिन 

Q:2 निम्न में से अपरंपरागत ऊर्जा स्लेत का उपयोग होता है।
(a) मिट्टी तेल लैम्प
(b) सौर लालटेन
(c) टॉर्च 
(d) मोमबत्ती

Q:3 यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत में परिवर्तित करते हैं ?
(a) विद्युत मोटर द्वारा
(b) विद्युत इस्त्री द्वारा
(c) सीसा संचालन द्वारा
(d) विद्युत जनित्र द्वारा 

Q:4 गोलाकार दर्पण, जिसकी परावर्तक सतह बाहर की ओर उभरी हुई होती है। कहलाता है ?
(a) साधारण दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण 
(d) समतल दर्पण

Q:5 समभारिकों में -की संख्या समान होती है?
(a) आयन
(b) नाभिक 
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोटॉन

Q:6 पदार्थ का परमाणु सिद्धांत” किसने प्रतिपादित किया था ?
(a) एवोगाद्रो
(b) डॉल्टन 
(c) न्यूटन
(d) पास्कल

Q:7 रेयॉन बनाया जाता है ?
(a) प्लास्टिक से
(b) गैसोलीन से
(c) पेट्रोलियम से
(d) सेल्युलोज से 
Bihar Police Fireman पुछे जाने वाले परीक्षा में 


Q: 9 यदि एक परिपथ के माध्यम से विभवांतर और धारा दोगुनी हो जाती है, तो परिपथ का प्रतिरोध:

(a) बढ़ता है।
(b) शून्य हो जाता है।
(c) समान रहता है। 
(d) घटता है।

Q:10 CaH2 में H की ऑक्सीकरण संख्या क्या होगी ?
(a) -1 
(b) 2
(c) -6
(d) 7

Q:11 एक कार 30km/h -1 की समरूप चाल से 30km चलती है। अगले 90km की दूरी वह किस चाल से तय करे कि पूरी यात्रा में उसकी औसत eet 60km/h रहे ?
(a) 66km/h-1
(b) 75km/h-1
(c) 70km/h-1
(d) 90km/h-1 

Q:12 SO2 के 0.6 अणु में सल्फर के कितने परमाणु मौजूद है?
(a) 3.613 x 1022
(b) 6013 x 1023
(c) 30613 x 1023
(d) 3.613 x 1023 

Q:13 विरामावस्था से राहुल अपनी साइकिल को चलाना शुरू करता है और 30 Sec में 6ms-1 का वेग प्राप्त करता है। वह इस प्रकार से ब्रेक लगाता है कि साइकिल का वेग अगले 5 Sec में कम होकर 4ms-1 हो जाता है। दोनों स्थितियों में साइकिल के त्वरण की गणना करें?
(a) अतः, पहली स्थिति में त्वरण 3.2ms-2 तथा दूसरी स्थिति में -0.4ms-2 है।
(b) अतः, पहली स्थिति में त्वरण 0.2ms-2 तथा दूसरी स्थिति में -0.4ms’-2 है। 
(c) अतः, पहली स्थिति में त्वरण 0.5ms-2 तथा दूसरी स्थिति में -0.4ms’-2 है।
(d) अतः, पहली स्थिति में त्वरण 0.4ms-2 तथा दूसरी स्थिति में -0.2ms’-2 है।

Q:14 N2 गैस के 0.5 मोल के द्रव्यमान की गणना करें। (अणु के मोल से द्रव्यमान)
(a) 14gm 
(b) 2.8gm
(c) 28gm
(d) 1.4gm

Q:15 उस विलयन का ph मान क्या होगा जिसके हाइड्रोजन आयनों की सान्द्रता 1 x 10-5 मोल प्रति लीटर है.
(a) 6
(b) 5 
(c) 4
(d) 7

Q:16 यदि कोई एजेंट समय”T” में “w” काम करता है, तो उसकी पॉवर क्या होगी ?
(a) w=t
(b) w+t
(c) w-t
(d) w/t 

Q:17 आमाशय ग्रंथि की पेप्सिन स्त्रावी कोशिकाएं है ?
(a) अम्ल कोशिकाएं
(b) भित्तीय कोशिकाएं
(c) मुख्य कोशिकाएं
(d) कलश कोशिकाएं

Q:18 नग्न बीज वाले पौधों को विशेष रूप से किस रूप में जाना जाता है?
(a) थैलोफाइट
(b) अनावृतबीजी 
(c) आवृतबीजी
(d) टेरिडोफाइट्स

Q:19जब एक चालक में धारा बढ़ती है, तो लेन्ज का नियम बताता है कि स्वप्रेरित वोल्टता –
(a) धारा के मात्रा को बढ़ाने की ओर प्रर्वत्ति रखेगा
(b) प्रयुक्त वोल्टता को सहायता करेगा
(c) बढ़नेवाली धारा के विपरीत धारा उत्पन्न करेगा 
(d) बढ़ने वाली धारा को सहायता करेगा

Q:20 पौधों में प्रकाश संश्लेषण के उत्पाद कौन-से है?
(a) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और जल
(b) जल और कार्बन डाई ऑक्साइड
(c) जल, ऑक्सीजन और प्रोटीन
(d) जल, ऑक्सीजन और कार्बोहाइड्रेट 

Q:21 रक्त और हड्डियां _ के उदाहरण है?
(a) संयोजी ऊतक 
(b) एपिथिलियल ऊतक
(c) मेरिस्टेमैटिक ऊतक
(d) तंत्रिका ऊतक

Q:22 बादलों का रंग सफेद ……के कारण दिखता है।
(a) विकिरण
(b) प्रकाश के अपवर्तन
(c) प्रकाश के परावर्तन
(d) प्रकाश के प्रकीर्णन 

Q:23 सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि –
(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है।
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है।
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं, तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।
(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है। 

Q:24 जल की कठोरता किसके कारण होती है ?
(a) Caव Mg का क्लोराइड 
(b) Caव Mg का ब्रोमाइड
(c) Caव Mg का फ्लूराइड
(d) Ca व Mg का आयोडाइड

Q:25 आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौनसी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है?
(a) अनीलन 
(b) ग्रीस लगाना
(c) जस्ता चढ़ाना
(d) पेंट करना

                     

BEST BOOKS RAILwAY RRB GROUP D  
          
         [BUY]              [BUY ]                [BUY]


NEXT

CDS, UPSC, IAS, Bank PO, SSC, CGL, RAS

आशा करता हूँ। कि आप लोगो को पोस्ट अच्छा लगा होगा।

  • SSC CHSL 24 May 2022 Paper PDF
  • SSC CGL 11 April All Shift Question Paper
  • 12 April CGL Question Paper
  • SSC CGL 11 April 2022 Question Paper
  • SSC CGL 13 April 2022 Question Paper
  • Today SSC Exam Question Paper 2022


  • UPPSC Assistant Professor Old Question Papers PDF
  • UP Assistant Professor Previous Year Question Papers Book
  • UPHESC Previous Year Question paper
  • UPPSC Assistant Professor Syllabus PDF
  • UPPSC Assistant Professor commerce Old Question Papers pdf
  • UPPSC Assistant Professor Question Paper 2022
  • UPHESC Assistant Professor Old Question Papers PDF
  • UPHESC Question Paper 2021 PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ