Raju Srivastava Biography in Hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय,

 Raju Srivastava Death:  कॉमेडी की दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)  अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS)  हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

राजू श्रीवास्तव का जन्म और मृत्यु कब हुई?  मृत्यु सीने में दर्द की शिकायत के तुरंत बाद, उन्हें 10 अगस्त 2022 को दिल का दौरा पड़ा, जब वे जिम में कसरत कर रहे थे। उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनके उपचार के दौरान उनके मस्तिष्क में सूजन देखी गई थी और उनका इलाज भी न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा किया गया था।


राजू श्रीवास्तव के परिवार में कौन कौन है?
राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं। बेटी अंतरा की उम्र 28 की हैं और फिल्मों में प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं। राजू के बेटे के नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है, जो पेशे से सितार वादक हैं। बताया जाता है कि आयुष्मान 'बुक माय शो' के शो 'उड़ान' में काम कर चुके हैं।

राजू श्रीवास्तव का असली नाम क्या है?
कानपुर की गलियों से निकलकर सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव को लोग गजोधर भईया या फिर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के नाम से ही जानते हैं, लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को यह पता है कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था।

राजू श्रीवास्तव की क्या स्थिति है?

देश के सबसे मशहूर और पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन हो गया है। दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में 42 दिनों से भर्ती 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आख‍िरी सांस ली। उन्‍हें 10 अगस्त की सुबह सुबह ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्‍त दिल का दौरा पड़ा था।

Raju Srivastava Biography in Hindi:- राजू श्रीवास्तव को हम बहुत बड़े कॉमेडियन के रूप में जानते है। इन्होंने लाफ्टर चैलेंज टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था। बचपन से ही हास्य व्यक्तित्व के कारण इनकी रूचि हास्य कलाकारी में थी, इनका आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर किए गए व्यंग लोगों को बहुत प्रभावित करते है। वर्तमान समय में राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन के रूप में एक प्रचलित कलाकार हैं।

अगर आप भी दशकों पहले सबकी जुबान पर रहने वाले सबसे बेस्ट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय जानना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको श्रीवास्तव जी के जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातों को रखेंगे से जानने के बाद आपको बहुत आश्चर्य होगा।

Latest Update 21-09-2022

नहीं रहे कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव। पिछले 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कई बार सुधार देखा गया। परंतु 21 सितंबर 2022 को उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया। राजू श्रीवास्तव ने अपने जीवन काल के 29 साल लोगों को हंसाने में लगा दिए। पढ़िए राजू श्री वास्तव का सम्पूर्ण जीवन परिचय।


राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन 

Biography of Comedian Raju Srivastav:- राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। राजू बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है उनके पिता एक साधारण व्यापारी थे अपने भाई के साथ मिलकर उनके पिता व्यापार को आगे चलाते है। राजू बचपन से ही फिल्मों में और टीवी में काम करना चाहते थे अपने हास्य व्यक्तित्व के जरिए वे बड़ी आसानी से लोगों का दिल जीत लेते थे।

इसलिए राजू श्रीवास्तव मुंबई में अपने करियर की शुरुआत करने आते हैं और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के जरिए अपने शुरुआती करियर को रूप देते है। उन्हें अपने करियर में प्रचलिता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के शो से मिली, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस 3 में बुलाया गया 2 महीने तक बिग बॉस में रहने के बाद वह आउट हुए। इसके अलावा 1988 में तेजाब फिल्म के साथ हो उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया जिसके बाद जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, द ब्रदर्स, जैसी कुछ फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में नजर आए।


राजू श्रीवास्तव का परिवार | Raju Srivastav Family

राजू श्रीवास्तव का एक साधारण छोटा सा मिडिल क्लास परिवार था जो वर्तमान समय में काफी अच्छी स्थिति पर पहुंच चुका है। राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव कानपुर में एक साधारण व्यापारी थे। उनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है, इसके अलावा उनकी कोई बहन नहीं है मगर एक बड़े भाई हैं जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है।

वर्तमान समय में राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई है और उनके दो बच्चे है। जिसमें लड़के का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है।


राजू श्रीवास्तव का फिल्म करियर

Film career of Raju Srivastava:- कॉमेडी की दुनिया से प्रचलित होने के बाद राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन के रूप में अलग-अलग तरह के फिल्मों में काम करने लगे थे। राजू ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1988 में आई अनिल कपूर के फिल्म तेजाब से की थी। इसके बाद ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्हें प्रचलिता मिली जिसके बाद उन्होंने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान, बिग बॉस 3, जैसे धारावाहिक में काम किया।



FAQ’s Raju Srivastava Biography in Hindi

Q. राजू श्रीवास्तव इतने प्रचलित क्यों है?

राजू श्रीवास्तव के प्रचलित होने का कारण उनका भारत के सबसे प्रचलित कॉमेडी धारावाहिक में काम करना और विभिन्न प्रकार के हिट फिल्मों में एक कॉमेडियन हास्य कलाकार के रूप में कार्य करना है।


Q. राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो का कितना लेते हैं?

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी शो करने का ₹6 लाख से ₹7 लाख लेते हैं उनकी कॉमेडी एक समय इतनी प्रचलित हुई थी कि विदेश में भी उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी किया था।

Q. राजू श्रीवास्तव कहां के हैं?

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 24 दिसंबर 1963 को हुआ था।

1 रूपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ