युवाओं के लिए खुशखबरी! Indian Railway देशभर में 1.5 लाख पदों पर करेगी भर्तियां, 3 लाख पद खाली Railway के करेंट अफेयर्स एक बार जरूर पढ़े।

 Indian Railway Recruitment 2022: रेलवे में खाली रिक्त पदों को भरने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आगामी पांच माह के अंदर 3 लाख पदों को रेलवे द्वारा भरा जाएगा। इन रिक्त पदों में से 1.52 पदों पर नई भर्तियों होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व में रेलवे (Railway) ने देश के सभी जोन से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी। सभी जोन को प्रमोशन और नियुक्तियां की प्रक्रिया मिशन मोड में करने तथा अगले पांच महीने में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण, दस्तावेजों का वेरीफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण समेत सभी प्रक्रियाएं इसी अवधि में पूरी की जानी है।



1.48 लाख का प्रमोशन

बताया गया है कि रेलवे में कार्यरत 1 लाख 48 हजार अधिकारी-कर्मचारियों का प्रमोशन (Promotion) तय हो गया है। रेलवे बोर्ड ने मार्च-अप्रैल 2023 तक इन सभी पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया (Railway Promotion Process) पूरी करने का निर्देश दिया है। संबंधित जोनल के प्रबंधकों को इस प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।


Railway के करेंट अफेयर्स

(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 25 प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न 1. हाल ही में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 05 नवंबर 

(B) 07 नवंबर ✅

(C) 06 नवंबर 

(D) 03 नवंबर 


प्रश्न 2. हाल ही में किस टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 जीती है?

(A) मुंबई 

(B) चेन्नई

(C) मुंबई ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 3. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने कब ‘जनजातीय गौरव दिवस' मनाने की घोषणा की है? 

(A) 11 दिसंबर 

(B) 15 नवंबर ✅

(C) 14 दिसंबर 

(D) 12 नवंबर


प्रश्न 4. हाल ही में अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता कौनसा देश बना हैं? 

(A) UAE 

(B) ईरान 

(C) रूस ✅

(D) अमेरिका


प्रश्न 5. हाल ही में कहां प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों और विरासत पर लिखी गयी दो पुस्तकों का विमोचन हुआ है? 

(A) रोम 

(B) दुबई ✅

(C) पेरिस 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 6. हाल ही में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं? 

(A) विराट कोहली 

(B) सूर्य कुमार यादव ✅

(C) रोहित शर्मा 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 7. हाल ही में दुनियां की पहली वैदिक घडी' कहां लगाई जायेगी? 

(A) वाराणसी 

(B) अयोध्या 

(C) उज्जैन ✅

(D) नई दिल्ली


प्रश्न 8. हाल ही में राइजिंग सन वाटर फेस्ट-2022' का समापन कहां हुआ

(A) असम 

(B) मेघालय ✅

(C) हिमाचल प्रदेश 

(D) उत्तराखंड


प्रश्न 9. हाल ही में सेना कमांडरों का सम्मेलन' कहां आयोजित किया गया? 

(A) नई दिल्ली ✅

(B) मुंबई 

(C) कोलकाता 

(D) वाराणसी 


प्रश्न 10. हाल ही में एशियाई हॉकी महासंघ के अध्यक्ष कौन बने हैं? 

(A) किशोर रेड्डी 

(B) तैयब इकराम ✅

(C) के. वी. कामथ 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 11. हाल ही में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे? 

(A) जापान 

(B) वियतनाम 

(C) गुयाना ✅

(D) श्री लंका


प्रश्न 12. हाल ही में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन बने हैं? 

(A) अजय सिंह 

(B) किशोर कुमार बासा ✅

(C) एके गोयल 

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 13. हाल ही में किस राज्य ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है? 

(A) उत्तराखंड 

(B) महाराष्ट्र 

(C) केरल ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 14. हाल ही में भारत ने कहां ‘वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022' में भाग लिया

(A) लंदन ✅

(B) सिडनी 

(C) न्यू यॉर्क 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 15. हाल ही में प्रमोद भगत ने BWF पैरा बैडमिन्टन चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है? 

(A) रजत 

(B) कांस्य 

(C) स्वर्ण ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 16. प्रतिवर्ष 'विश्व रेडियोग्राफी दिवस' कब मनाया जाता है? 

(A) 06 नवंबर 

(B) 07 नवंबर 

(C) 08 नवंबर ✅

(D) 09 नवंबर 


प्रश्न 17. 07 नवंबर, 2022 को किसने 'बैट्स' ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है? 

(A) प्रसार भारती ✅

(B) डीआरडीओ 

(C) इसरो

(D) CSIR 


प्रश्न 18. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस वर्ष तक मथुरा-वृंदावन को 'शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन' पर्यटन स्थल बनाए जाने की घोषणा की है? 

(A) वर्ष 2030 

(B) वर्ष 2041 ✅

(C) वर्ष 2050

(D) वर्ष 2070 


प्रश्न 19. 07 नवंबर, 2022 किसे 22वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया? 

(A) डीपी वर्मा 

(B) आनंद पालीवाल 

(C) केटी शंकरन

(D) ऋतुराज अवस्थी ✅


प्रश्न 20. अक्टूबर 2022 के लिए मेंस आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया? 

(A) विराट कोहली ✅

(B) सिकंदर रजा 

(C) डेविड मिलर

(D) सूर्यकुमार यादव 


प्रश्न 21. हाल ही में कौन पहले केरल ज्योति पुरस्कार के लिए चुना गया है?

(A) कलासला बाबू 

(B) टी. पी. राजीवन 

(C) बालामणि अम्मा 

(D) एम.टी. वासुदेवन नायर ✅


प्रश्न 22. 01 से 09 नवंबर, 2022 तक किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले 2022 का आयोजन किया जा रहा है? 

(A) पंजाब 

(B) राजस्थान ✅

(C) ओडिशा

(D) गुजरात 


प्रश्न 23. हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय नौसेना के सोनार सिस्टम के लिए परीक्षण और मूल्यांकन की कौन-सी सुविधा शुरू की है? 

(A) ध्रुव 

(B) कृष्ण 

(C) रुद्र

(D) स्पेस ✅


प्रश्न 24. 12 नवंबर, 2022 को आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व कौन करेंगे? 

(A) द्रौपदी मुर्मू 

(B) जगदीप धनखड़ ✅

(C) नरेंद्र मोदी

(D) राजनाथ सिंह 


प्रश्न 25. 08 नवंबर, 2022 को सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का कौन-सा प्रकाश उत्सव मनाया गया? 

(A) 550वाँ 

(B) 551वाँ 

(C) 552वाँ 

(D) 553वाँ ✅



समन्वय बना कर करना होगा काम

रेलवे बोर्ड ने रेलवे के प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने नई नियुक्तियों के लिए शारीरिक परीक्षण, दस्तावेजों का वेरीफिकेशन, चिकित्सा परीक्षण सहित अन्य सभी प्रक्रिया मार्च-अप्रैल तक पूरी करने का निर्देश दिया है। इसी अवधि में 1 लाख 52 हजार 713 पद पर नई नियुक्तियां की होंगी।


परिणाम दिसंबर में तो नियुक्ति मार्च में

बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि लेवल-1 के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के परिणाम दिसंबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जनवरी 2023 तक शारीरिक परीक्षण, फरवरी तक दस्तावेजों का वेरीफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की ली जाएगी। मार्च अंत तक नियुक्तियां दिए जानें का अनुमान है।


टीटीई के 7784 पद रिक्त

रेलवे में टीटीई के 7784 पद खाली है। यह जानकारी लोकसभा में रेल मंत्री ने दी थी। 16 जोनल में टीटीई के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई थी। इसमें सबसे ज्यादा 1106 पद उत्तर रेलवे में रिक्त है। उत्तर मध्य में 982, पूर्व रेलवे में 788, दक्षिण मध्य रेलवे में 746 पद रिक्त हैं।

Railway New Recruitment 2022-23 : POST

रेलवे में आने वाली वैकेंसी में निम्न पदों पर वैकेंसी आ सकती है.

RRB ALP & Technician

RPF SI & Constable

RRB JE/DMS/CMS

RRB NTPC

RRC GROUP D

RRB SSE/CMS/CDMS

RRB Ministerial & Isolated

Railway IRMS (Gazetted)


रेलवे ग्रुप डी का वेतन कितना है?

RRB Group D Level 1 Salary कितनी है? रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 की सैलरी भी 7th Pay के तहत ही दी जाएगी. इसके लिए पे स्केल 5200 से लेकर 20 हजार रुपये प्रति माह तक है. बेसिक पे 18 हजार रुपये प्रति माह होगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ