MP Forest Guard Recruitment 2022 | मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड सीधी भर्ती: MP Forest Guard Recruitment करेंट अफेयर्स

 MP Forest Guard Recruitment 2022 मध्य प्रदेश वन विभाग में मध्य प्रदेश राज्य के होनहार महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए वनरक्षक पदों पर की भर्ती के लिए MP Govt Jobs अधिसूचना प्रकाशित करने वाली है। मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए MP Forest Guard Vacancy 2022 आवेदन फार्म विभाग द्वारा नोटिफिकेशन प्रकाशित करने के बाद प्रस्तुत कर सकते है। Madhya Pradesh Forest Guard Bharti से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। मध्य प्रदेश वन विभाग में Mp Vanrakshak Jobs Notification की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को एमपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सरकारी नौकरी पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। Mp Forest Guard Recruitment के लिए योग्य उम्मीदवार जो Forest Department Madhya Pradesh द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते हैं अंतिम तिथि से पहले Mp Forest Guard Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।


Mp Forest Guard Vacancy 2022 Notification

Mp Forest Guard Bharti Details

विभाग का नाम मध्य प्रदेश वन विभाग

भर्ती बोर्ड एमपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट

पद का नाम वनरक्षक

कुल पद - पद

सैलरी 5200 - 20200

लेवल राज्य स्तरीय

श्रेणी Govt Jobs

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

स्थान मध्य प्रदेश

आधिकारिक साइट mpforest.gov.in


इन पदों पर होगी भर्ती (MP Forest Guard Recruitment)

वन विभाग में कुल 1926 रिक्त पदों पर भर्ती होगी

1772 वनरक्षकों की के पद भरे जाएंगे

स्टेनो टाइपिस्ट के 37 पद भरे जाएंगे

सहायक ग्रेड-3 के 87 पद भरे जाएंगे

मानचित्रकार के 30 पदों पर सीधी भर्ती होगी


  MP Forest Guard Recruitment  करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 24 सितंबर 

(B) 26 सितंबर ✅

(C) 25 सितंबर 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 2. हाल ही में किस भारतीय लेखिका ने हर्मन केस्टेन पुरस्कार जीता है? 

(A) प्रतिभा जोशी 

(B) अर्तिका मित्तल 

(C) मीना कंडासामी ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 3. हाल ही में रेलटेल कॉर्प' ने किसे अपना MD और अध्यक्ष नियुक्त किया है? 

(A) नलिन नेगी 

(B) संजय कमार ✅

(C) राजेश वर्मा 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 4. हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वच्छ टॉयकैथॉन का शुभारंभ किया है? 

(A) खेल मंत्रालय 

(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 

(C) आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 5. हाल ही में लुईस फ्लेचर का निधन हुआ है वे कौन थीं? 

(A) लेखिका 

(B) अभिनेत्री ✅

(C) पत्रकार 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 6. हाल ही में SCO सदस्य देशों के अभियोजक जनरल की 20वीं बैठक कहां आयोजित की गयी है? 

(A) अस्ताना ✅

(B) बीजिंग 

(C) नई दिल्ली 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 7. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने प्राथमिक स्कूली बच्चों के लिए ट्यूटर योजना को मंजूरी दी है? 

(A) बिहार 

(B) महाराष्ट्र 

(C) हिमाचल प्रदेश ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 8. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कहां इंटीग्रेटेड क्रायोजेनिक इंजन मैनुफेक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगी?

(A) रूस

(B) बेंगलुरु ✅

(C) विशाखापट्टनम 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 9. हाल ही में 'चंडीगढ़ हवाई अड्डे' का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा? 

(A) भगत सिंह ✅

(B) प. दीनदयाल उपाध्याय 

(C) अटल बिहारी वाजपेयी 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 10. हाल ही में किसने पहला 'क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार' जीता है? 

(A) दिलीप टिर्की 

(B) सुएला ब्रेवरमैन ✅

(C) प्रवीण छावड़ा 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 11. हाल ही में किसने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीवन दर्शन और सम्बद्धता' नामक पुस्तक का विमोचन किया? 

(A) अनुराग ठाकुर 

(B) अमित शाह 

(C) जगदीप धनखड़ ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 12. हाल ही में बंडारू विल्सनबाबू किस देश में भारत के राजदूत बने हैं? 

(A) रूस 

(B) मेडागास्कर ✅

(C) जापान 

(D) अमेरिका


प्रश्न 13. हाल ही में 'S&P ग्लोबल रेटिंग्स' ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? 

(A) 7.3% ✅

(B) 6.9% 

(C) 7.8% 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 14. हाल ही में किस राज्य में ‘बतुकम्मा पुष्प उत्सव मनाया गया है? 

(A) गुजरात 

(B) तेलंगाना ✅

(C) कर्नाटक 

(D) उत्तराखंड


प्रश्न 15. हाल ही में BPCL ने किस देश की कंपनी पेट्रोब्रास के साथ समझौता किया है? 

(A) फ्रांस 

(B) सिंगापुर 

(C) ब्राजील ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 16. प्रतिवर्ष विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 सितंबर 

(B) 26 सितंबर 

(C) 27 सितंबर ✅

(D) 28 सितंबर 


प्रश्न 17. 27 सितंबर, 2022 को किस मंत्रालय ने 'जलदूत एप' लॉन्च किया है? 

(A) जल शक्ति मंत्रालय 

(B) ग्रामीण विकास मंत्रालय ✅

(C) जनजातीय कार्य मंत्रालय

(D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 


प्रश्न 18. 27 सितंबर, 2022 को किसे 52वाँ दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई? 

(A) आशा पारेख ✅

(B) रजनीकांत 

(C) देविका रानी

(D) अंजली अरोड़ा 


प्रश्न 19. पश्चिमी घाट में बैंगनी-नीले रंग के पुष्प, जो 12 वर्षों में केवल एक बार पुष्पित होते हैं। इस पुष्प का क्या नाम है? 

(A) नीलगिरी 

(B) नीलाकुरिंजी ✅

(C) नील पुष्प

(D) नीलपलाश 


प्रश्न 20. किस राज्य ने राख का उपयोग करके गैंडों के लिए 'एबोड ऑफ द यूनिकॉर्न' नाम से एक स्मारक बनाया है? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) बिहार 

(C) असम ✅

(D) सिक्किम


प्रश्न 21. हाल ही में किसे कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

(A) राजेंद्र कुमार ✅

(B) टी नटराजन 

(C) आशीष श्रीवास्तव

(D) वी हेकाली झिमोमी 


प्रश्न 22. 27 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहां पर "इंटीग्रेटेड क्रायोजेनिक इंजन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी' (ICMF) का उद्घाटन किया हैं? 

(A) चंडीगढ़ 

(B) मुंबई 

(C) बेंगलुरु ✅

(D) हैदराबाद 


प्रश्न 23. 25 से 27 सितंबर, 2022 तक रोश हशनाह त्योहार मनाया गया है। यह किस धर्म से संबंधित है? 

(A) हिन्दू 

(B) मुस्लिम

(C) ईसाई 

(D) यहूदी ✅


प्रश्न 24. हाल ही में किसने पहला क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार जीता है? 

(A) ऋषि सुनक 

(B) सुएला ब्रेवरमैन ✅

(C) प्रीति पटेल

(D) अजय मिश्रा 


प्रश्न 25. हाल ही में किस राज्य को मिलेट को बढ़ावा देने के लिये पोषक अनाज अवार्ड, 2022 दिया गया? 

(A) छत्तीसगढ़ ✅

(B) राजस्थान 

(C) झारखंड 

(D) ओडिशा


जिलेवार अलग-अलग पदों पर होंगी भर्तियां (MP Forest Guard Recruitment)

इस भर्ती में जिन जिलों में पद खाली हैं उन्हें शामिल किया गया है। इसमें से सबसे ज्यादा वनरक्षकों के खाली पदों की संख्या वाले जिलों में बैतूल, सागर, बालाघाट शामिल हैं।

बैतूल जिले में 191 पदों पर भर्ती होगी

सागर में 150 पदों पर भर्ती होगी

बालाघाट में 147 वनरक्षकों की भर्ती होगी


पटवारी सहित 3555 पदों पर भी भर्ती, MPPEB ने जारी किया नोटिफिकेशन

MPPEB Recruitment 2022: मप्र कर्मचारी चयन मण्डल (MPPEB) भोपाल द्वारा आगामी जनवरी माह में समूह-2 उप समूह- 4 के 3555 पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में सहायक समपरीक्षक, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती के साथ ही भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवारी (कार्यपालिक) पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 आयोजित की जाएगी। इसमें सबसे अधिक 2736 पद पटवारी के हैं। इस भर्ती के लिए MPPEB ने परीक्षा संचालन एवं भर्ती नियम पुस्तिका जारी कर दी है। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक से नियम पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं।


आयु सीमा

खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए न्यूनतम/अधिकतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। वहीं अनु. जाति, अनु. जनजाति. अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय / निगम / मण्डल/स्वसी संस्था के कर्मचारियों / नगर सैनिक/ निःशक्तजन / महिलाओं (अनारक्षित/आरक्षित) आदि के लिए 18 से 45 (अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट ) है। सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।



कब से किए जा सकेंगे आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र 05-01-2023 से भरे जा सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19-01-2023 है। आवेदन पत्र में संशोधन भी 05-01-2023 से ही किए जा सकेंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 24-01-2023 रखी गई है। ऑनलाईन आवेदन-पत्र एमपी आनलाईन (MP Online) की वेबसाईट http://www.mponline.gov.in के माध्यम से भरा जा सकता है। इसके अतिरिक्ति स्वयं के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित वेबसाईट्स से डेबिट (कोई भी बीजा / मास्टर / मास्टरो) कार्ड/क्रेडिट कार्ड (कोई भी बीजा/ मास्टर कार्ड) या नेट ) बैकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है।

आवेदक को विभिन्न पदों हेतु एक ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता उल्लेखित करते हुये एक से अधिक पद के लिए अपना विकल्प/अधिमान पदवार चिंहित कर सकेगा। आनलाईन आवेदन पत्र में दी गई जानकारी एवं विकल्पों के आधार पर ही परीक्षा व परिणाम संबंधी कार्यवाही की जावेगी ।


आनलाईन परीक्षा केन्द्र

इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 1. भोपाल, 2. इन्दौर, 3. जबलपुर, 4. ग्वालियर, 5. उज्जैन, 6. नीमच, 7. रतलाम, 8. मंदसौर, 9. सागर, 10. सतना, 11. खंडवा, 12. सीधी, 13. रीवा आदि शहरों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। पहला प्रश्न पत्र सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित विषयों का होगा जिसके 100 अंक होंगे। दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य प्रबंधन, सामान्य तार्किक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रश्न पत्र भी 100 अंकों का होगा।


पटवारी पद का वेतनमान

पटवारी पद हेतु वेतनमान रुपये 5200-20200+2100 ग्रेड पे है।


शैक्षणिक योग्यता

पटवारी चयन प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिये वही उम्मीदवार पात्र होगा जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं CPCT स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित उत्तीर्ण हो। CPCT परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर चयनित अभ्यर्थियों को CPCT परीक्षा नियुक्ति के पश्चात परिवीक्षाधीन अवधि 03 वर्ष के अन्दर उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी। आवेदक के पास न्यूनतम शैक्षणिक अर्हतायें आवेदन पत्र भरने की तिथि को अनिवार्य रूप से पूर्ण होनी चाहिये।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ