UP NHM Recruitment 2022: यूपी में 17,000 से अधिक नौकरियां, स्टाफ नर्स, ANM समेत इन पदों पर बंपर भर्ती UP NHM Recruitment के करेंट अफेयर्स

 विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. जिसके तहत 17,000 से अधिक पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो गई है.


UP NHM Recruitment 2022, Sarkari Naukri UP: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौक़ा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, NHM UP ने स्टाफ़ नर्स, ANM, लैब टेक्निशियन समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. जिसके तहत 17,000 से अधिक पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने के लिए 12 दिसंबर तक का मौक़ा दिया गया है. ऐसे में पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक साइट upnrhm.gov.in पर जाकर अप्लाई कर लें.

Application Fees

Category Application Fees

Gen / OBC / EWS Rs.0/-

SC / ST Rs.0/-

All Female Rs.0/-

   UP NHM Recruitment  के करेंट अफेयर्स

❇️भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्❇️

1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?

Ans ➞ 25 Years


2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?

Ans ➞ Britain


3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है ?

Ans ➞ राष्ट्रपति


4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?

Ans ➞ Prime Minister


5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है ?

Ans ➞ Prime Minister


6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

Ans ➞ 5 Years


7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans ➞ मोरारजी देसाई 


>8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?

Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू 


9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?

Ans ➞ प्रधानमंत्री में 


10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans ➞ Jawahar Lal Nehru


11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?

Ans ➞ तीन 


12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?

Ans ➞ President 


13. कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?

Ans ➞ Indira Gandhi


14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा 


15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ? 

Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास 


16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?

Ans ➞ राजीव गाँधी 


17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?

Ans ➞ Prime Minister


18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?

Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा 


19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?

Ans ➞ चौ. चरण सिंह


20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?

Ans ➞ मंत्रिपरिषद में


UP NHM Recruitment 2022 – Age Limit

Minimum Age : 18 Years.

Maximum Age : 40 Years


UP NHM Recruitment 2022 – Important Dates

Event Dates

Online registration Start Date ? 27-11-2022

Online registration Last Date ? 12-12-2022



Recruitment 2022 Step by Step?

Step 1. Official Website

चरण 1. आप को हम बता दे, की UP NHM Recruitment 2022 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिया आपको National Health Mission UP  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा –

चरण 2. अब आपको National Health Mission UP  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद UP NHM Recruitment 2022 का टेब मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है |


चरण 3. UP NHM Recruitment 2022 पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खोलेंगे,


चरण 4. अब आपको आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस फॉर्म में जो पूछा है, वे डिटेल्स को दर्ज करना हैं |


Step 2. ID & Password 

चरण 5. अन्त में आपको, इस Application को सबमिट पर अपलोड करना है,इसके बाद में आपको ID & Password मिलेंगे उसे प्राप्त कर लेना |


चरण 6. अब आपको National Health Mission UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा

चरण 7. आधिकारिक वेबसाइट पर आपको ID & Password दर्ज करके लॉगिन होना है

चरण 8. अब आपको अपनी Education Qualification, B.SC Nursing Document, Photo तथा Sig. फॉर्म को भरना है|

चरण 9. अब आगे के UP NHM परीक्षा के लिए आपके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले |


Important Link

Apply Link Click Here

Notification PDF Click Here


सारांश:-

हमारे द्वारा उम्मीदवार को दी गई जानकारी UP NHM Recruitment 2022 के संबंध में जो जानकारी दी गई है वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है हम आशा करते हैं कि आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मिलें होंगे, इस लेख से आपकी तैयारी में थोड़ी बहुत सहायता मिली हो,हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करके नवीनतम Job Notification प्राप्त करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ