मगरमच्छ को बाइक पर लिटाकर बैठ गया उसके ऊपर, फिर चलती बाइक पर किया ऐसा काम

 कुछ लोग ऐसे हैं जो खतरों से खेलने को ही अपना काम समझ बैठते हैं लेकिन खतरों से खेलना कोई मामूली बात नहीं है लेकिन फिर भी कुछ लोग खतरों से खेलने से या यूं कह लीजिए अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटते ऐसे कारनामे करने वाले बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं, वैसे आपने घोड़े या ऊंट की सवारी तो की होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी शख्स को मगरमच्छ की सवारी करते देखा है अगर नहीं तो आइए हम आपको दिखाते हैं आज के इस वीडियो में कि कैसे एक शख्स मगरमच्छ की सवारी करते हुए नजर आ रहा है,आइए दिखाते हैं वीडियो…….

Intresting Gk question : खेतों में हरी होती है, बाजार में काली होती है, घर आकर लाल हो जाती है, बताओ वह क्‍या है?


मगरमच्छ की सवारी कर रहा शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जो कि बाइक पर बैठा हुआ है उसने बाइक के ऊपर अगर गौर से देखें तो बाइक की सीट पर एक मगरमच्छ को लिटाया हुआ है और उसके ऊपर बैठकर बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गये जिस मगरमच्छ से इंसान कोसों दूर भागता है उस मगरमच्छ को वह व्यक्ति अपनी बाइक पर लिटा कर और उसके ऊपर बैठकर उसकी सवारी का आनंद लेता नजर आ रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है। दरअसल वो उस लड़के ने उस मगर मच्छ का मुंह बांध रखा है और सड़क पर काफी तेज रफ्तार से अपनी बाइक चलाते नजर आ रहा है उसका यह वीडियो एक कैमरे की मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

Intresting Gk question : किस सब्‍जी में जहर पाया जाता है, आपके Gk में है दम तो इसका दें सही जवाब?

वीडियो देख लोग हुए हैरान

अगर ध्यान से देखा जाए इस वीडियो को तो आपको समझ में आएगा कि उसने उस उस शख्स ने उस मगरमच्छ का मुंह बांध रखा है और शायद वह उसे तस्करी के लिए ले जा रहा है वैसे ही इस यह वीडियो कहां का है यह तो अभी तक पता नहीं चल सका लेकिन इसे मीम पेज पर शेयर किया गया इंस्टाग्राम परOy._.starrr नाम के पेज द्वारा इसे पोस्ट किया गया है, अब तक इस वीडियो पर लाखों न्यूज़ और हजारों लाइक आ चुके हैं और लोग इससे काफी पसंद कर रहे हैं एक ही वीडियो देखने पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी जिसमें एक यूजर ने गुस्से में लिखा था “यह क्रूरता है,सोच भी नहीं सकते कि,कैसे लोग इससे मजेदार कंटेंट बना लेते हैं थोड़ा इंसानियत दिखाओ।”



Intresting Gk question : खेतों में हरी होती है, बाजार में काली होती है, घर आकर लाल हो जाती है, बताओ वह क्‍या है?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ