India Post MTS, Postman & Mail Guard का परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े।

                      Postman

पोस्टमैन का काम क्या है?

पोस्टमैन या डाकिया, भारत सरकार के अधीन भारतीय डाक विभाग में एक सरकारी पद होता है, जिस पर नियुक्त कर्मचारी डाकघर (पोस्ट ऑफिस) के माध्यम से भेजे गए पत्र, पार्सल, चिट्ठी, स्पीड-पोस्ट आदि का वितरण सम्बंधित लिखित पते (address) पर करता है।

पोस्ट ऑफिस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) में नौकरी पाने के लिए exam की तैयारी कैसे करें

आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। ...

रिजनिंग और गणित की रोजाना प्रैक्टिस करें।

बहुत से एजुकेशनल प्लेटफार्म पर फ्री में मॉक टेस्ट होते हैं जिन में पार्टिसिपेट करें।

पोस्ट ऑफिस परीक्षा की तैयारी मॉक टेस्ट के जरिए जरूर करें।


UPSC NDA पुछे जाने वाले परीक्षा में महत्वपुर्ण प्रन्न ऊतर

पोस्टमैन का सिलेबस क्या है?

भारतीय डाकघर परीक्षा भारतीय डाक पोस्टमैन सिलेबस 2021 (India Post Postman Syllabus 2021 in Hindi) का अध्ययन करने के बाद मजबूत और कमजोर क्षेत्रों की ओर इशारा करें। कमजोर बिंदुओं पर नए दिमाग से अधिक ध्यान केंद्रित करें। कुछ सरकारी परीक्षाओं में समय एक महत्वपूर्ण तत्व है। यह आपके और नौकरी के बीच बफर के रूप में काम करता है।

Bihar Police Fireman पुछे जाने वाले परीक्षा में महत्वपुर्ण प्रन्न ऊतर Questions Pepar 2022 in Hindi

Postman का परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण GK

Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 10 अगस्त 

(B) 12 अगस्त ✅

(C) 11 अगस्त 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.2. हाल ही में श्री नगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘उम्मीद मार्केट प्लेस' का उद्घाटन किसने किया है? 

(A) अमित शाह 

(B) राजनाथ सिंह 

(C) मनोज सिन्हा ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.3. हाल ही में UEFA Super Cup 2022' का फाइनल मुकाबला किसने जीता है? 

(A) FC बार्सिलोना 

(B) रियल मैड्रिड ✅

(C) फ्रैंकफर्ट 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.4. हाल ही में 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनियां के पहले क्रिकेटर कौन बने है? 

(A) विराट कोहली 

(B) ड्वेन ब्रावो 

(C) कीरोन पोलार्ड ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.5. हाल ही में उमा पम्माराजू का निधन हुआ है वे कौन थे? 

(A) लेखक 

(B) पत्रकार ✅

(C) अभिनेता 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.6. हाल ही में एक नया जूनोटिक वायरस 'लैंग्या' किस देश में पाया गया है? 

(A) चीन ✅

(B) सिंगापुर 

(C) मलेशिया 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.7. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो करेंसी रखने के मामले में कौन शीर्ष पर है? 

(A) रूस 

(B) वेनेजुएला 

(C) यूक्रेन ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.8. हाल ही में ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया है? 

(A) मुंबई 

(B) नई दिल्ली ✅

(C) भोपाल 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.9. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार GST चोरी को रोकने के लिए मोबाइल एप लांच करेगी? 

(A) केरल ✅

(B) ओडिशा 

(C) पश्चिम बंगाल 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.10. हाल ही में किस नेता को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान' मिलेगा?

(A) नरेंद्र मोदी 

(B) शशि थरूर ✅

(C) एस जयशंकर 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.11. हाल ही में किस कंपनी के चेयरमैन ‘अमित बर्मन' ने इस्तीफा दिया है?

(A) कोलगेट 

(B) वैद्यनाथ 

(C) डाबर ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.12. हाल ही में किसे श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है? 

(A) मनोज प्रभाकर 

(B) अर्जुन रणतुंगा ✅

(C) प्रमोद कुमार 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.13. हाल ही में दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गया है? 

(A) पुणे 

(B) मुंबई 

(C) नई दिल्ली ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.14. हाल ही में 'ऋषभ पंत' को किस राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है?

(A) महाराष्ट्र 

(B) उत्तराखंड ✅

(C) राजस्थान 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.15. हाल ही में ISRO ने गगनयान के LEM का सफल परीक्षण कहां किया है?

(A) ओडिशा 

(B) राजस्थान 

(C) आंध्र प्रदेश ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

ITBP Exam Syllabus Questions Pepar 2022 in Hindi आईटीबीपी . का काम क्या है। पुरी जानकारी।

💥 Join telegram group 💥


            

BEST BOOKS RAILwAY RRB GROUP D  
          
         [BUY]              [BUY ]                [BUY]


NEXT

हम आशा कर रहे है। यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी । अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्त को शेयर करे। और अपकी परीक्षा बहुत अच्छा गया होगा।

  • India Post MTS, Postman & Mail Guard
  • Postman Exam Question paper
  • Postman Exam Syllabus
  • GDS to Postman Syllabus PDF download
  • Postman Mail Guard exam pattern
  • Postman Exam Question paper
  • पुछे जाने वाले परीक्षा में महत्वपुर्ण प्रन्न
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ