Assam Rifles Tradesman Question Paper In Hindi 2022 |असम राइफल ट्रेड्समैन पुरी जानकारी।

 असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून से 20 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं। असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सहित सभी जानकारी नीचे दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

असम राइफल ट्रेड्समैन का सिलेबस क्या है?

Assam Rifles लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों अंग्रेजी भाषा, सोचने की क्षमता, मात्रात्मक रुझान, सामान्य जागरूकता से 100 प्रश्न कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय से 25 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में बारहवीं और दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं।

                


असम राइफल का पेमेंट कितना है?

Assam Rifles Salary: जिन उम्मीदवारों को Assam Rifles Vacancy 2022 में उपयुक्त पद पर नियुक्त किया जाएगा, उन्हें 18,000 रुपये – 69,100 / – रुपये का Assam Rifles Salary दिया जाएगा।


असम राइफल्स कैसे बने?

असम राइफल ग्रुप सी पदों के लिए पात्रता मानदंड

क्लर्क (पुरुष / महिला) – 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण। टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट। राइफलमैन कुक (केवल पुरुष) – 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं पाक कला कौशल। राइफलमैन सफाई (केवल पुरुष) – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आवश्यक कौशल।


Question Paper In Hindi 2022

Q.1. हाल ही में विश्व आदिवासी दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 07 अगस्त 

(B) 09 अगस्त ✅

(C) 08 अगस्त 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण कहां आयोजित होगा? 

(A) जयपुर 

(B) भुवनेश्वर 

(C) गांधीनगर ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.3. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार किया है? 

(A) चीन 

(B) इजराइल ✅

(C) अमेरिका 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4. हाल ही में प्रदीप पटवर्धन का निधन हुआ है वे कौन थे? 

(A) लेखक 

(B) गायक 

(C) अभिनेता ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5. हाल ही में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स में शामिल होने वाली पहली कंपनी कौनसी बनीं है? 

(A) TCS 

(B) माइक्रोसॉफ्ट ✅

(C) रिलायंस 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में किसे मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न' से सम्मानित किया जाएगा? 

(A) पुनीत राजकुमार ✅

(B) स्वतंत्र सिंह 

(C) पृथ्वी मलिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7. हाल ही में नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा? 

(A) लद्दाख 

(B) जम्मू कश्मीर 

(C) उत्तराखंड ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में किस देश के प्रतिष्ठित हरे भरे और खुले मैदान पदांग' को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा? 

(A) इटली 

(B) सिंगापुर ✅

(C) फ्रांस 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वज्र प्रहार 2022' कहां शुरू हुआ है? 

(A) हिमाचल प्रदेश ✅

(B) ओडिशा 

(C) पश्चिम बंगाल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10. हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहां सब्जी की खेती के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा? 

(A) गोरखपुर 

(B) चंदौली ✅

(C) वाराणसी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में CWG 2022' में पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा

(A) कनाडा 

(B) इंग्लैंड 

(C) ऑस्ट्रेलिया ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12. हाल ही में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने किसे CFO नियुक्त किया है? 

(A) मनीषा रोपेटा 

(B) प्रमोद कुमार ✅

(C) श्वेता सिंह 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में सरकार ने किस राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ‘परवाज योजना' शुरू की हैं? 

(A) बिहार 

(B) झारखंड 

(C) जम्मू कश्मीर ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही किस भारतीय गोल्फर ने मंदिरी इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीता है? 

(A) अदिति अशोक 

(B) गगनजीत भुल्लर ✅

(C) शिव चौरसिया 

(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में मोदी@20: ड्रीम मीट डिलीवरी' नामक पुस्तक का ओडिया संस्करण किसने जारी किया है? 

(A) जेपी नड्डा 

(B) नवीन पटनायक 

(C) अमित शाह ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

Q 16. BCCI का मुख्यालय कहां है।

(A) मुम्बई ✅

(B) नई दिल्ली

(C) अहमदाबाद 

(D) पुणे


Q 17. BCCI  के अध्यक्ष कौन है?

(A)  गौतम गंभीर

(B) वीरेन्द्र सहबाग

(C) सौरव गांगुली ✅

(D) जय शाह


Q 18. BCCI के उपाध्यक्ष कौन है?

(A) राजीव शुक्ला ✅

(B) वीरेन्द्र सहबाग

(C) सौरव गांगुली

(D) जय शाह


Q. 19. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 13 जुलाई 

(B) 15 जुलाई ✅

(C) 14 जुलाई 

(D) इनमें से कोई नहीं 


Q. 20. हाल ही में किसने भारत का पहला स्वदेश निर्मित लीथियम आयन सेल पेश किया है? 

(A) टाटा पॉवर 

(B) रिलायंस पॉवर 

(C) ओला इलेक्ट्रिक ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 21. हाल ही में भारत और किस देश ने टेली शिक्षा के समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर किये हैं? 

(A) रूस 

(B) मेडागास्कर ✅

(C) ऑस्ट्रेलिया 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 22. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 13 जुलाई 

(B) 15 जुलाई ✅

(C) 14 जुलाई 

(D) इनमें से कोई नहीं 


Q. 23. हाल ही में किसने भारत का पहला स्वदेश निर्मित लीथियम आयन सेल पेश किया है? 

(A) टाटा पॉवर 

(B) रिलायंस पॉवर 

(C) ओला इलेक्ट्रिक ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 24. हाल ही में भारत और किस देश ने टेली शिक्षा के समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर किये हैं? 

(A) रूस 

(B) मेडागास्कर ✅

(C) ऑस्ट्रेलिया 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 25. हाल ही में सुधाकर दलेला' किस देश में भारत के अगले राजदत नियुक्त हुए हैं? 

(A) स्वीडन 

(B) ऑस्ट्रेलिया 

(C) भूटान ✅

(D) इनमे से कोई नहीं


Q. 26. हाल ही में किस देश ने हाइफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में अडानी पोर्ट्स को बेचा है? 

(A) फ्रांस 

(B) इजराइल ✅

(C) आयरलैंड 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 27. हाल ही में जारी इंडिया रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है? 

(A) IIT मद्रास ✅

(B) IISc बेंगलौर 

(C) IIT कानपुर 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 28. हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम 10 महीने के लिए निलंबित हुए हैं? 

(A) श्री लंका 

(B) पाकिस्तान 

(C) बांग्लादेश ✅

(D) कोलकाता 


Q. 29. हाल ही में ‘अग्निकुल कॉसमॉस' ने भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहां खोला है? 

(A) पुणे 

(B) चेन्नई ✅

(C) कोलकाता 

(D) हैदराबाद


Q. 30. हाल ही में पूरे भारत में एकीकृत खाद्य पार्क विकसित करने के लिए कौनसा देश 2 अरब डॉलर का निवेश करेगा? 

(A) UAE ✅

(B) फ़िनलैंड 

(C) आइसलैंड 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 31. हाल ही में साइबर सुरक्षा में सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह की बैठक कहां शुरू हुयी है? 

(A) मुंबई 

(B) नई दिल्ली ✅

(C) कोलकाता 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 32. हाल ही में 'कनेक्टिंग शू कल्चर' नामक पुस्तक किसने लांच की है? 

(A) पीयूष गोयल 

(B) धर्मेन्द्र प्रधान 

(C) डॉ एस जयशंकर ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 33. हाल ही में किसने डेनिश बेस लाइफ साइंस कंपनी खरीदी है? 

(A) TCS 

(B) इंफोसिस ✅

(C) विप्रो 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 34. हाल ही में FIFS का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) अतुल सिंह 

(B) राहुल श्रीवास्तव 

(C) जॉय भट्टाचार्य ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 35. हाल ही में किसने दनियां की सबसे तेज ‘ग्राफिक्स DRAM' विकसित की है? 

(A) गूगल 

(B) सैमसंग ✅

(C) अमेजन 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 36. हाल ही में RBI ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? 

(A) 1.86 

(B) 1.20 

(C) 1.67 ✅ 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 37. हाल ही में विश्व पेपर बैग दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 10 जुलाई 

(B) 12 जुलाई ✅

(C) 11 जुलाई 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 38. हाल ही में केंद्र की नई शिक्षा नीति' को प्री प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है? 

(A) गुजरात 

(B) हरियाणा 

(C) उत्तराखंड ✅

(D) उत्तर प्रदेश


Q. 39. हाल ही में किसे जापान के 'आर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? 

(A) संदीप गुप्ता 

(B) नारायणन कुमार ✅

(C) एस एस मुंद्रा 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 40. हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर 'बैरी सिक्लेयर' का निधन हुआ?

(A) इंग्लैंड 

(B) ऑस्ट्रेलिया 

(C) न्यूजीलैंड ✅

(D) इनमे से कोई नहीं


Q. 41. हाल ही में मोंटी नॉर्मन का निधन हुआ है वे कौन थे? 

(A) लेखक 

(B) संगीतकार ✅

(C) पत्रकार 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 42. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? 

(A) फेडरल बैंक ✅

(B) HDFC बैंक 

(C) ICICI बैंक 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 43. हाल ही में कहां का हवाई अड्डा देश का पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा बनेगा? 

(A) पुणे 

(B) चेन्नई 

(C) लेह ✅

(D) कोलकाता


Q. 44. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है? 

(A) ओडिशा 

(B) झारखंड ✅

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) आंध्र प्रदेश


Q. 45. हाल ही में कौन ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर पहचे हैं? 

(A) जसप्रीत बुमराह ✅

(B) ट्रेंट बोल्ट 

(C) शाहीन अफरीदी 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 46. हाल ही में 150 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं? 

(A) आर अश्विन 

(B) मोहम्मद शमी ✅

(C) भुवनेश्वर कुमार 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 47. हाल ही में जून 2022 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसने जीता है? 

(A) जॉनी बेयस्टो 

(B) मैरिजान कैप 

(C) उपर्युक्त दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 


Q. 48. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पुनः शामिल होने का निर्णय लिया है? 

(A) बिहार 

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) महाराष्ट्र


Q. 49. हाल ही में रेलटेल के नए CMD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) हर्षित राजा 

(B) राहुल श्रीवास्तव 

(C) संजय कुमार 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 50. हाल ही में WHO के अनुसार किस देश में मारबर्ग वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आये हैं? 

(A) मोरक्को 

(B) घाना ✅

(C) साउथ सूडान 

(D) इनमें से कोई नहीं



असम राइफल भर्ती कब है 2022?

Assam Rifles Recruitment 2022 असम राइफल भर्ती का 1380 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू: असम राइफल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है असम राइफल भर्ती 2022 के लिए 1380 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए इच्छुक हो रही होगी भर्ती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


असम राइफल का पेपर कब होगा?

न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल। एससी व एसडी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छू दी जाएगी। चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। असम राइफल्स द्वारा या भर्ती रैली 1 सितंबर 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है।

असम राइफल में कौन कौन से पद होते हैं?

उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस रैली के माध्यम से हवलदार, राइफलमैन, वारंट ऑफिसर और नायब सूबेदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।

असम का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

असम राइफल का मुख्यालय मेघालय के शिलांग में स्थित है। असम राइफल सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है। 1835 में भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान असम राइफल का गठन किया गया था।


असम राइफल की दौड़ कब होगी?

Assam Rifles Recruitment 2022: उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। Assam Rifles Rally 2022: सितंबर में कराई जाएगी रैली।


असम राइफल्स भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में :

विभाग का नाम : असम राइफल्स (Assam Rifles)।

विज्ञापन संख्या : निर्दिष्ट नहीं है।

पद का नाम : टेक्नीशियन & ट्रेड्समैन।

पदों की कुल संख्या : 1380 पद।

नौकरी का प्रकार : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स।

आवेदन करने की अवधि : 06 जून 2022 से 20 जुलाई 2022 तक।

आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।

असम राइफल में कितने फॉर्म भरे गए हैं?

भर्ती रैली में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इन ग्रुप B और ग्रुप C भर्ती के माध्यम से कुल 1380 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगे।

असम राइफल का मतलब क्या होता है?

असम राइफल्स (Assam rifles) का गठन 1835 में कछार लेवी के नाम से किया गया था। जिसका कार्य उस समय जनजातीय लोगों से ब्रिटिश बस्तियां और चाय बागानों की सुरक्षा करना था। यह देश का सबसे पुराना पुलिस बल है। 1971 में इसका नाम बदलकर असम राइफल्स (Assam rifles) रख दिया गया ।


असम राइफल के हेड कौन है?

लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान वर्तमान में असम राइफल के महानिदेशक के रूप में सेवारत हैं।

असम राइफल्स का आदर्श वाक्य क्या है?

इसका आदर्श वाक्य 'उत्तर-पूर्व के प्रहरी' (Sentinels of the North East) है। यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है, जबकि इसकी पैरेंट एजेंसी भारतीय सेना है। असम राइफल्स का मुख्यालय शिलोंग में है।


                

BEST BOOKS RAILwAY RRB GROUP D  
                 [BUY]  
                    [BUY ]  

                     

NEXT

  • Assam Rifles Question Paper PDF Hindi
  • Assam Rifles Question Paper PDF Download
  • Assam Rifles Question Paper PDF in English
  • Assam Rifles Tradesman Rally Admit Card 2022
  • Question Paper In Hindi 2022
  • असम राइफल्स का आदर्श वाक्य क्या है?
  • असम राइफल के हेड कौन है?
  • असम राइफल का मतलब क्या होता है?
  • असम राइफल में कितने फॉर्म भरे गए हैं?
  • असम राइफल्स भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में :
  • असम राइफल की दौड़ कब होगी?
  • असम राइफल का पेपर कब होगा?
  • असम राइफल ट्रेड्समैन का सिलेबस क्या है?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ