महाशिवरात्रि का व्रत कैसे करे और पुजा विधी के बारे मे

ॐ नम शिवय दोस्तो आज के यह पोस्ट मे हम आपको महाशिवरात्रि के व्रत एव पुजा का विधी बताए गे
जैसे कि आपको पता होगा कि इस बार महाशिवरात्रि कितने वर्ष के बाद इतना शुभ है हर बार से ज्यादा शुभ है इस शिवरात्रि के दिन आपका हर मनोकामना पूरी होगी इस लिए आप लोग यह महाशिवरात्रि करना न भुले
अब हम आपको पुजा का विधी बताए गे
पुजा विधी
1 महाशिवरात्रि के दिन के सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए
2 इस दिन शिव जी का रूद्र अभिषेक करना चाहिए
3 इस दिन शिवलिग पर बेलपत्र आक धतुरा फुल चावल अदि से श्रृंगार करना चाहिए
4 इस दिन शिवपुराण और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए
5 रात मे भी शिव जी का आरती और पुजा करना चाहिए
6 महाशिवरात्रि के दिन गलत कार्यो से बचना चाहिए
7 क्रोध और अंहकार से दुर रहना चाहिए तथा दान आदि कार्य करना चाहिए
महाशिवरात्रि के दिन क्या क्या नही करना चाहिए
1 महाशिवरात्रि के दो या तिन दिन पहले से मांस,मदिरा का सेवन नही करना चाहिए
2 महाशिवरात्रि के दिन अनाज से बने जैसे दाल चावल आदि का सेवन नही करना चाहिए
3 महाशिवरात्रि के दिन देर रात तक नही सोना चाहिए
4 ज्योतिषाचार्यो के अनुसार,महाशिरात्रि के दिन काले वस्त्र नही पहना चाहिए
5 कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव को अर्पित प्रसाद नही खाना चाहिए
महाशिरात्रि के व्रत करने से फायदे
मान्यता है कि जो पुरुष या महिला महाशिवरात्रि का व्रत रखते है उन्हे नरक से मुक्ति मिलती है इस व्रत के करने से मात्र सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है और आत्मा की शुद्धि मिलती है एसी भी मान्याता है कि इस दिन जहां जहां भी शिवलिंग स्थापित है उस स्थान पर भगवान शिव जी का आगमन होता है इसलिए शिव की पूजा के साथ शिवलिंग की भी विशेष आराधना करने की परंपरा है शिव अपने भक्तो को सच्चे दिल से आशीर्वाद देते है महाशिरात्रि पर व्रत रखने से व्यावसाय में वृद्धि और नौकरी मे तरक्की मिलती है अगले दिन तिल,जो और खीर आदि का दान देकर व्रत को सामाप्त करते है जिसे महाशिरात्रि के व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके
0 टिप्पणियाँ
पहले आप पोस्ट पढें