लड़की अचानक क्लास में डांस करने लगी, तभी इस तरह के नजारा पर पूरी क्लास चिल्लाने लगी।-देखिए वायरल वीडियो

 सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या वायरल हो जाए, कभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

हालांकि यहां डांस के वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो आते ही धमाल मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं.

अभी एक ऐसा ही डांस का वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो स्कूल में एक क्लास से जुड़ा है जहां एक लड़की ने ऐसा हाहाकारी डांस किया कि बार-बार देखेंगे फिर भी मन नहीं भरेगा.

लड़की ने किया धमाल डांस

सामने आया वीडियो टीचर्स डे का मालूम पड़ता है. इसमें छात्र एक-एक कर परफॉर्म कर रहे हैं. कुछ देर में एक लड़की भी परफॉर्म करने ब्लैक बोर्ड की तरफ आई.

शुरुआत में ही मालूम हो गया कि लड़की डांस परफॉर्म करने वाली है. ब्रैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना बजता है कि और लड़की जैसे ही अपना पहला स्टेप करती है पूरी क्लास चिल्ला पड़ी.

अपने डांस में लड़की ऐसे-ऐसे स्टेप कर दिखाती है कि वीडियो बार-बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता है. टीचर्स डे पर लड़की के डांस का ये वीडियो अभी तक धूम मचा रहा है.

यहां देखें लड़की के डांस का वीडियो

इसे पढे़।

झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिखा बच्चा, IAS-IPS ने की खूब तारीफ!

पढ़ाते पढ़ाते एकाएक टीचर ने किया कमरतोड़ डांस ,सब स्टुडेन्ट देखते रहगए,वायरल वीडियो

बिहार के DM साहब का ऐसा सरल अंदाज़, यहाँ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे

महिलाओं द्वारा मात्र 80 रुपये में शुरू किया व्यवसाय, आज 800 करोड़ का बिज़नेस एम्पायर है

वह भारतीय पयलट, जिसने वर्ल्ड वार एक में फ़ाइटर जेट उड़ाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ