बिहार के DM साहब का ऐसा सरल अंदाज़, यहाँ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे

 Katihar: हमारी सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में होने वाले कार्य का निरीक्षण करने के लिए मुख्‍य अधिकारियों कि नियुक्‍ति की जाती है। ताकि अधिकारी उस क्षेत्र का निरीक्षण करके उस क्षेत्र में अगर कोई कमी हो तो उसे दूर करे और एक आदर्श देश बनाने में अपना सहयोग दे।

चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, खाद्य का क्षेत्र हो या फिर कोई और हर क्षेत्र में निरीक्षण करना बहुत ही आवश्‍यक होता है। ताकि पता लग सके कि सरकार की योजनाओं का किस हद तक पालन किया जा रहा है। कुछ इसी तरह का निरीक्षण करने के‍ लिए बिहार राज्‍य के कटिहार जिले के जिला पद अधिकारी जिनका नाम उदयन मिश्रा हैै।

वह बिहार में कोढा रौतारा पंचायत में चल रही विकास योजना के साथ साथ जन वितरण प्रणाली और आंगनवाडी स्‍कूल का जायजा लेने पहुँच गये। गॉंव पहुँच कर उदयन मिश्रा जी ने कुछ ऐसा व्‍यवहार किया कि लोग उन्‍हें देख कर दंग रह गये। क्‍या है पूरी खबर विस्‍तार से जानते है।

स्‍कूल में नीचे जमीन में बैठ कर किया भोजन

बिहार के कटिहार जिले के जिला अधिकारी जब रौतारा पंचायत के उत्‍क्रमित विद्यालय निरीक्षण करने पहुँचे। तो वहा पर बच्‍चों को खाना दिया जा रहा था। बच्‍चों को दिये जाने वाले भोजन की क्वालिटी को चेक करने के लिए जिला अधिकारी स्‍कूल में बच्‍चों के साथ जमीन पर बैठ गये और बच्‍चों के साथ में भोजन करना शुरू कर दिया। जब जिला अधिकारी जी इस तरह से जमीन पर बैठ गये, तो उनका यह तरीका देख कर वहॉं उपस्थित सभी टीचर ओर वर्कर अचंभित हो गये।

टीचरों को भी दिये निर्देश

जिला अधिकारी (DM) ने ना सिर्फ बच्‍चों के साथ भोजन किया बल्‍कि इसकी क्‍वालिटी की तारीफ भी की। उन्‍होंने कहा कि खाने कि क्‍वालिटी अच्‍छी है। लेकिन साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि इस भोजन में और भी सुधार करने बाकी है।

जिस पर स्‍कूल प्रशासन को ध्‍यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने टीचरों को भी विभिन्‍न निर्देश‍ दिये। ताकि स्‍कूल में शिक्षा के स्‍तर में और भी सुधार हो। अधिकारी जी ने बताया कि अभी पूरे बिहार राज्‍य में हर बुधवार और गुरूवार को सभी पंचायत क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करने का काम चल रहा है। इसी क्रम को बढ़ाते हुये वह आज इस विद्यालय में आये है।

निरीक्षण के कार्य को बढ़ाते हुये वह जब क्‍लासों मे गये तो गर्मी इतनी तेज थी, कि गर्मी देखकर उन्‍होंने स्‍कूल के सभी कक्षकों में पर्याप्‍त पंखे ना होने की बात कही और पंखे लगाने के निर्देश भी दिये। स्‍कूल का निरीक्षण करने के बाद उदयन मिश्रा जी वहॉं के आंगनवाड़ी केन्‍द्र पहुँच गये। वहॉं का निरीक्षण करके उन्‍होने कहॉं कि यहॉं का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

इसके बाद जिला पद अधिकारी जी ग्राउंड लेवल पर चलने वाली सभी योजनाओं का निरीक्षण करने लगे जैसे मनरेगा योजना, गली और नाली की सफाई इत्‍यादि। निरीक्षण करने के बाद उन्‍हें जो भी कमी लगी उसे ठीक करने के उन्‍होंने निर्देश दिये।

हर घर जल योजना की शिकायत को दूर किया

जब डीएम इन सब का निरीक्षण कर रहे थे। तो ग्रामीणों के द्वारा हर घर जल योजना से संबंधित शिकायते की जाने लगी। यह शिकायत सुन कर डीएम साहब (Katihar District Magistrate) ने तुरंत एक्‍शन लिया और मोके पर मौजूद सभी कर्मचारियों को फटकार लगाई और जल्‍द ही कार्य को सुधारने का आदेश दिया।

इसके साथ ही डीएम साहब ने वहा उपस्थित लोगों से जनवितरण प्रणाली के बारे में पूछा, तो सभी गॉंव वाले इससे खुश दिखें। इसके साथ ही उन्‍होंने चल रही सभी महत्‍वकांक्षी योजना के बिषय में जानकारी ली और जॉंच की उनके इस निरीक्षण के समय प्रखंड विकास अधिकारी श्री श्‍याम कुमार जी, सब मुखिया श्री गौतमजी, समिति के सदस्‍य गौरीशंकर जी, अध्‍यक्ष राजीव रंजन जी, वार्ड सदस्‍य और पूर्व समिति सदस्‍य भी शामिल रहे।

उदयन मिश्रा जी ने बहुत ही ईमानदारी से इस निरीक्षण कार्य को किया और लोगो के बीच जाकर उनकी परेशानी को जानी। साथ ही समस्‍याओं को देखकर और सुनकर उसे दूर करने के निर्देश भी दिये। जिला पद अधिकारी उदयन मिश्रा जी का यह अंदाज लोगो को काफी पसंद आया और लोग उनके कार्य को देख कर अचंभित रह गये। उनके इस अंदाज की लोगो ने तारीफ भी की।



इसे पढे।

महिलाओं द्वारा मात्र 80 रुपये में शुरू किया व्यवसाय, आज 800 करोड़ का बिज़नेस एम्पायर है

वह भारतीय पयलट, जिसने वर्ल्ड वार एक में फ़ाइटर जेट उड़ाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ