Happy Dhanteras 2022: कुछ इस खास अंदाज में परिवार के सदस्यों को दें धनतेरस की शुभकामना

 Happy Dhanteras 2022 Wishes धनतेरस के खास मौके पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की कृपा पाने के लिए विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही अपने करीबियों दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए धनत्रयोदशी की शुभकामनाएं दें।

नई दिल्ली, Happy Dhanteras 2022 Wishes: भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी को समर्पित धनतेरस पर्व आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार दो दिन यानि 22 और 23 अक्टूबर को यह विशेष पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार ऐसा संयोग कई वर्षों बाद बन रहा है। ऐसे शुभ अवसर पर अपने परिवार के सदस्य और सगे-संबंधियों को कुछ खास अंदाज में शुभ संदेश भेजना तो बनता है।

आपका धनतेरस इतना खास हो,

घर आपके लक्ष्मी का वास हो,

दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..

धनतेरस की अपार शुभकामनाएं

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में हमेशा बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आपके घर पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार


सफलता हमेशा कदम चूमती रहे

ख़ुशी आसपास घूमती रहे

लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर ऐसी हो

हर कोई देखता रह जाए

हैप्पी धनतेरस


सोने का रथ चांदनी की पालकी,

जिसमें बैठकर आईं मां लक्ष्मी,

देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाइयां


दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,

पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन

आपके लिए खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार



धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएं खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,

सभी कामना करे आपकी स्वीकार।

धनतेरस का त्योहार, लाएं आपके घर खुशियां अपार


इसे पढ़े। 

Dhanteras 2022 Puja: माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा के लिए यह समय है अत्यंत शुभ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ