भारतीय सेना टीईएस 49 भर्ती 2022 अधिसूचना 10 + 2 तकनीकी प्रवेश योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया गया पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उतर एक बार जरूर पढ़े।

 Indian Army TES 49 Recruitment 2022 :- भारतीय सेना तकनीकी प्रवेश योजना 49 भर्ती 2022 विज्ञापन की घोषणा होने जा रही है। यह विज्ञापन भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा। यह विज्ञापन भारतीय सेना तकनीकी प्रवेश योजना जुलाई 2023 के तहत घोषित किया गया है। सेना टीईएस भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे, इसके लिए 12 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पूरी जानकारी होगी इस भर्ती से संबंधित पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आधिकारिक विज्ञापन के साथ आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है | Indian Army TES 49 Recruitment 2022



Indian Army TES 49 Recruitment 2022 :-

संगठन का नाम भारतीय सेना

पद का नाम टीईएस 49 कोर्स (कोर्स – जुलाई 2023)

लेख भारतीय सेना टीईएस 49 भर्ती 2022

राज्य का नाम पूरे भारत में

आवेदन का तरीका ऑनलाइन

योग्यता 12 वीं

आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in

ऑनलाइन प्रारंभ तिथि लागू करें 15.11.2022

ऑनलाइन अंतिम तिथि लागू करें 14.12.2022


Indian Army TES 49 Vacancies :-

पद का नाम पोस्ट की संख्या

भारतीय सेना 10+02 टीईएस 49 जल्द जारी होगा

Age Limit :-

उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 16 वर्ष 6 माह और अधिकतम 19 वर्ष 6 माह होनी चाहिए।

आयु में छूट: – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / उम्मीदवारों को सरकारी नियम विनियम के अनुसार छूट।


Indian Army पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उतर एक बार जरूर पढ़े।


16-17 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स

(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 30 प्रश्न-उत्तर)


प्रश्न 1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ई कचरा दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 12 अक्टूबर 

(B) 14 अक्टूबर ✅

(C) 13 अक्टूबर 

(D) 15 अक्टूबर 


प्रश्न 2. हाल ही में मेघा कयाक महोत्सव 2022' कहां शुरू हुआ है? 

(A) हरियाणा 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) मेघालय ✅

(D) मध्य प्रदेश


प्रश्न 3. हाल ही में आई WWF की रिपोर्ट के अनुसार 1970 के बाद वन्य जीव आबादी में कितने प्रतिशत गिरावट आई है? 

(A) 45% 

(B) 69% ✅

(C) 51% 

(D) 96%


प्रश्न 4. हाल ही में 'UN काउंटर टेरर पैनल' की मेजबानी कौनसा देश करेगा? 

(A) स्पेन 

(B) फ्रांस 

(C) भारत ✅

(D) कुवैत


प्रश्न 5. हाल ही में डेफएक्सपो का 12वां संस्करण कहां शुरू होगा? 

(A) मुंबई 

(B) गांधीनगर ✅

(C) कोलकाता 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 6. हाल ही में 6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन 2022 का आयोजन कहां किया गया? 

(A) मध्य प्रदेश ✅

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) महाराष्ट्र 


प्रश्न 7. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने किस IIT में सुपर कंप्यूटर सुविधा का उद्घाटन किया है? 

(A) IIT तिरुपति 

(B) IIT पलक्कड़ 

(C) IIT गुवाहाटी ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 8. हाल ही में कौन ‘माँ भारती के सपूत’ वेबसाइट लांच करेंगे? 

(A) नरेंद्र मोदी 

(B) राजनाथ सिंह ✅

(C) अमित शाह 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 9. हाल ही में 'आदर्श स्विका’ को किस देश में भारत का राजदत नियुक्त किया गया है? 

(A) कुवैत ✅

(B) बांग्लादेश 

(C) दक्षिण अफ्रीका 

(D) फ्रांस 


प्रश्न 10. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने नई ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति' को मंजूरी दी है? 

(A) राजस्थान 

(B) उत्तर प्रदेश ✅

(C) आंध्र प्रदेश 

(D) महाराष्ट्र 


प्रश्न 11. हाल ही में गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा' का शुभारम्भ किसने किया है? 

(A) नरेंद्र मोदी 

(B) अमित शाह 

(C) जे पी नड्डा ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 12. हाल ही में क़ानून मंत्रियों का अखिल भारतीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा? 

(A) दिल्ली 

(B) गुजरात ✅

(C) महाराष्ट्र 

(D) आंध्र प्रदेश


प्रश्न 13. हाल ही में अब्दुल लतीफ राशिद किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये

(A) ईराक ✅

(B) सूडान 

(C) इथियोपिया 

(D) इनमें से कोई नहीं


**प्रश्न 14. हाल ही में कोल इंडिया कहां 1190 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगी? 

(A) ओडिशा 

(B) हरियाणा

(C) महाराष्ट्र 

(D) राजस्थान ✅


प्रश्न 15. हाल ही में किस देश के लगभग 500 डॉक्टर्स ने आर्थिक संकट के बीच पलायन किया है? 

(A) यूक्रेन 

(B) अफगानिस्तान 

(C) श्री लंका ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 16. हाल ही में विश्व छात्र दिवस कब मनाया गया है? 

(A) 13 अक्टूबर 

(B) 15 अक्टूबर ✅

(C) 14 अक्टूबर 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 17. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन कहां किया जायेगा? 

(A) पटना 

(B) चंडीगढ़ 

(C) नई दिल्ली ✅

(D) वाराणसी


प्रश्न 18. हाल ही में कौनसा राज्य 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी करेगा? 

(A) गोवा ✅

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 19. हाल ही में जारी 'Global Hunger Index 2022' में भारत कौनसे स्थान पर रहा है? 

(A) 99वें 

(B) 64वें 

(C) 107वें ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 20. जनवरी 2023 में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस कहां आयोजित किया जाएगा? 

(A) मुंबई 

(B) इंदौर ✅

(C) कोलकाता 

(D) जयपुर


प्रश्न 21. हाल ही में अगस्त माह में देश का औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत घट गया है? 

(A) 2.5% 

(B) 0.8% ✅

(C) 2.1% 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 22. हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2023' में कौन शीर्ष पर रहा

(A) IIT तिरुपति 

(B) IIT पलक्कड़ 

(C) IISc बेंगलुरु ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


**प्रश्न 23. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी पर भारत के पहले ‘सस्पेंशन ब्रिज' को मंजूरी दी है? 

(A) व्यास 

(B) कृष्णा ✅

(C) काबेरी

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 24. हाल ही में 5वां दक्षिण एशियाई 'भूविज्ञान सम्मेलन' कहां शुरू हुआ

(A) जयपुर ✅

(B) बेंगलुरु 

(C) कोलकाता 

(D) इंदौर


**प्रश्न 25. हाल ही में जारी 'Public Affairs Index 2022' कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है? 

(A) राजस्थान 

(B) हरियाणा ✅

(C) आंध्र प्रदेश 

(D) उत्तर प्रदेश


प्रश्न 26. हाल ही में पार्थ सत्पथी' को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है? 

(A) पेरू 

(B) सडान 

(C) बोस्निया&हर्जेगोविना ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 27. हाल ही में कौनसे शहर ने 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022' जीता है? 

(A) दिल्ली 

(B) हैदराबाद ✅

(C) मुंबई 

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 28. हाल ही में रॉबी कोलट्रन का निधन हुआ है वे कौन थे? 

(A) अभिनेता ✅

(B) लेखक 

(C) पत्रकार 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 29. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है? 

(A) ओडिशा 

(B) हरियाणा 

(C) महाराष्ट्र 

(D) नागालैंड ✅


प्रश्न 30. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया है? 

(A) सारण 

(B) राजकोट 

(C) ऊना ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Qualification – Army TES 49 :-

उम्मीदवारों ने पीसीएम स्ट्रीम के साथ 60% अंकों के साथ 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की।

केवल अविवाहित उम्मीदवार ही इस रिक्ति के लिए पात्र हैं। Indian Army TES 49 Recruitment 2022

जेईई मेन्स 2022 को इंडियन आर्मी टीईएस 48 कोर्स से अनिवार्य कर दिया गया है

Indian Army TES 49 Recruitment How to Apply :-

सभी इच्छुक उम्मीदवार 15.11.2022 से 14.12.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

भारतीय सेना 10+2 भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

कृपया अपना मूल विवरण भरें और अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपना पूरा विवरण पूर्वावलोकन देखें।

फॉर्म को पूरा करने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अगर फीस मांगी जाती है।

आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट लें.


Important Link :-

ऑनलाइन आवेदन करें 15.11.2022

अधिसूचना यहाँ क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे


          






































एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ