UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: यूपी में वन दारोगा की बंपर भर्ती : UPSSSC Forest Guard पुरी जानकरी: UPSSSC Forest Guard प्रश्न उतर।

 UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: अगर आप सभी कर हरे है सरकारी नौकरी की तैयारी तो आप सभी लोग के लिए खुशखबरी क्युकि  उत्तर प्रदेश सरकार ने वन एवं वन्यजीव विभाग (Forest and Wildlife Department) में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Principal Chief Conservator of Forests) के अधीन वन दरोगा (Forest Guard) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचन 22 सितंबर को जारी की गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वन दारोगा के कुल 701 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है.17 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और 6 नवंबर 2022 आवेदन करने की आखिरी तारीख है.

आप भी तैयारी कर रहे है। UPSSSC इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और 6 नवंबर 2022 आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आवेद शुल्क जमा करने की अंतिम 13 नवंबर 2022 है और इसी तारीख तक ही आवेदन पत्र में गलतियों को सुधारने या संशोधन का समय दिया गया है


UPSSSC Forest Guard Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण

अनारक्षित - 288 पद

अनुसूचित जाति - 160 पद

अनुसूचित जनजाति - 20 पद

अन्य पिछड़ा वर्ग - 163 पद

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए - 70

कुल खाली पदों की संख्य - 701 पद

आयु सीमा

उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 01 जुलाई 2022 तक 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी वन दारोगा जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

 UPSSSC Forest Guard कितना मिलेगा वेतन (Van Daroga Salary)

वेतन पे बैंड-1, वेतनमान 5200-20,200 रुपये, ग्रेड पे- 2800 रुपये, पे लेवल-05 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक वेतन मिलेगा.

UPSSSC Forest & Guard Exam Pattern 2022

Subject No. of Questions Marks

समान्य ज्ञान 60 60

जनरल इंटेलिजेंस टेस्ट 60 60

हिंदी भाषा और निबंध लेखन 80 80

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022 question paper with answer

1. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया था ?

(A) जैन धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म


Answer ⇒ C

2. आर्थिक सिद्धांत क्या है ?


(A) अभिगृहीत

(B) प्रस्थापना

(C) प्राक्कल्पना

(D) परीक्षित प्राक्कल्पना


Answer ⇒ B

3. मनुष्य की ध्वनि (शोर) की सामान्य एवं अधिकतम सहिष्णुता सीमा कितनी होती है ?


(A) 50 से 70 डेसिबल

(B) 60 से 80 डेसिबल

(C) 65 से 75 डेसिबल

(D) 70 से 85 डेसिबल


Answer ⇒ B

4. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना सही नहीं है?


(A) प्रथम : 1951-56 ई०

(B) द्वितीय : 1956-61 ई०

(C) तृतीय : 1961-66 ई०

(D) चतुर्थ : 1966-71 ई०


Answer ⇒ D

5. अधिकतम सामाजिक लाभ का सिद्धांत किसका बुनियादी सिद्धांत है ?


(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र

(B) वृहत् अर्थशास्त्र

(C) राजकोषीय अर्थशास्त्र |

(D) पर्यावरणीय अर्थशास्त्र


Answer ⇒ C

6. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?


(A) 1950 ई०

(B) 1949 ई०

(C) 1951 ई०

(D) 1952 ई०


Answer ⇒ A

7. सन् 1936 में ‘भारतीय नागरिक स्वतंत्रता संघ’ की स्थापना किसने की?


(A) सुभाषचंद्र बोस

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) पं० जवाहरलाल नेहरू

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद


Answer ⇒ C

8. मार्क्स के अनुसार मूल्य का स्रोत क्या है ?


(A) पूँजी

(B) भूमि

(C) श्रम

(D) इनमें से कोई नहीं


Answer ⇒ C

9. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय : आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की : जाती है ?


(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-368


Answer ⇒ A

10. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारंभ किस वर्ष किया गया?


(A) 1950 ई०

(B) 1952 ई०

(C) 1951 ई०

(D) 1953 ई०


Answer ⇒ B

Bihar Daroga ka 100 Important Question With Answer

11. सन् 1923 में नागपुर में कौन-सा सत्याग्रह हुआ?


(A) नमक सत्याग्रह

(B) व्यक्तिगत सत्याग्रह

(C) किसान सत्याग्रह

(D) ध्वज सत्याग्रह


Answer ⇒ D

12. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रदाय बौद्ध धर्म का नहीं है ?


(A) महायान

(B) हीनयान

(C) दिगंबर

(D) थेरावाद


Answer ⇒ C

13. जिस समय दिल्ली ब्रिटिश भारत की राजधानी बनी उस समय वॉयसराय कौन था ?


(A) लॉर्ड कर्जन

(B) लॉर्ड मिंटो

(C) लॉर्ड हार्डिंग

(D) लॉर्ड वेवेल


Answer ⇒ C

14. भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) नियम संशोधन किस वर्ष हुआ?


(A) 2000 ई०

(B) 2002 ई०

(C) 2004 ई०

(D) 2006 ई०


Answer ⇒ D

15. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पहले की गई थी?


(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

(B) बॉम्बे यूनिवर्सिटी

(C) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय


Answer ⇒ B

16. ‘योसेमाईट’ क्या है ?


(A) नदी

(B) चोटी

(C) झरना

(D) बाँध


Answer ⇒ C

17. प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ किस वर्ष छोड़ा गया ?


(A) 1972 ई० में

(B) 1975 ई० में

(C) 1977 ई० में

(D) 1979 ई० में


Answer ⇒ B

18. तट आधारित इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है ?


(A) तूतीकोरिन

(B) सलेम

(C) विशाखापट्टनम

(D) मंगलूर


Answer ⇒ C

19. निम्नलिखित में से कौन-से दो शहर उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर से जुड़े हुए हैं ?


(A) श्रीनगर और कन्याकुमारी

(B) मुंबई और चेन्नई

(C) अमृतसर और कोलकाता

(D) हैदराबाद और भोपाल


Answer ⇒ A

20. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं ?


(A) निक्षालक

(B) प्रदूषक

(C) मिट्टी के कण

(D) स्राव


Answer ⇒ A


बिहार दरोगा का 100 महत्वपूर्ण सवाल उत्तर के साथ

21. फेफड़े कहाँ स्थित होते हैं ?


(A) उदरीय गुहिका में

(B) हृदयावरणीय गुहिका में

(C) उदरावरणीय गुहिका में

(D) फुप्फुसावरणीय गुहिका में


Answer ⇒ D

22. नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श निम्नलिखित में से क्या है ?


(A) पानी

(B) चीनी

(C) शहद

(D) दूध


Answer ⇒ D

23. अनुलेखन का अर्थ किसका संश्लेषण है।


(A) लिपिड

(B) प्रोटीन

(C) डीएनए

(D) आरएनए


Answer ⇒ C

24. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल किसकी कोशिकाओं से स्रावित होता है ? ।


(A) मुख कोटर

(B) पेट

(C) इलियम

(D) कोलोन


Answer ⇒ B

25. पायसीकरण क्या है ?


(A) वसा को छोटी-छोटी गोलिकाओं में भंजित करना

(B) वसा का पाचन

(C) वसा का अवशोषण

(D) वसा का संग्रहण


Answer ⇒ A

26. वर्गीकरण विज्ञान किससे संबंधित विज्ञान है.?


(A) आकृति-विज्ञान

(B) शरीर-रचना विज्ञान

(C) वर्गीकरण

(D) आर्थिक प्रयोग


Answer ⇒ C

27. निम्नलिखित में से क्या न्यूटन के रंग चक्रिका परीक्षण की कार्य प्रणाली के लिए उत्तरदायी


(A) विशुद्ध स्पेक्ट्रम के निर्माण

(B) अशुद्ध स्पेक्ट्रम के निर्माण

(C) दृष्टि के स्थायित्व

(D) पूरक रंग के सिद्धांत


Answer ⇒ C

28. विमा MLT-2 किसके अनुरूप है ?


(A) बल

(B) किए गए कार्य

(C) त्वरण

(D) वेग


Answer ⇒ A

29. विकिरण के प्रमात्रा सिद्धांत के संस्थापक कौन हैं?


(A) आइंस्टाईन

(B) बोर

(C) प्लैंक

(D) एस. एन. बोस


Answer ⇒ C

30. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केबल किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?


(A) प्रकाश के नियमित परावर्तन

(B) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन

(C) प्रकाश के अपवर्तन

(D) प्रकाश के समग्र आंतरिक परावर्तन


Answer ⇒ D

bihar daroga question paper 2020 pdf download

31. मूरे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में निर्मित प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कौन-सा था ?


(A) EOVAC

(B) ONIVAC

(C) ENIAC

(D) EDSAC


Answer ⇒ C

32. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर दो महाद्वीपों में फैला हुआ है?


(A) काहिरा

(B) इस्ताम्बुल

(C) त्रिपोली

(D) जरूसलम


Answer ⇒ B

33. अधिकांश क्रस्टेशिया की बाहरी त्वचा किस कार्बोहाइड्रेट से बनी होती है ?


(A) सेलुलोस

(B) गैलैक्टोस

(C) काइटिन

(D) स्टार्च से


Answer ⇒ C

34. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किस की मौजदगी को सिद्ध किया?


(A) सभी पदार्थों में परमाणु

(B) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन

(C) परमाणुओं में न्यूट्रॉन ।

(D) परमाणुओं में न्यूक्लियस


Answer ⇒ D

35. जब किसी धातु को लपट पर गर्म किया जाता के तो इलेक्ट्रॉन ऊर्जा को अवशोषित कर लेते हैं और उच्चतर ऊर्जा स्थिति की ओर छलांग लगाते हैं। वे प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं, जिसे हम किसमें देख सकते हैं ?


(A) रमन स्पेक्ट्रम

(B) अवशोषण स्पेक्ट्रम

(C) उत्सर्जन स्पेक्ट्रम

(D) फ्लोरोसेंस


Answer ⇒ C

36. रक्तचाप किसका अधिक स्त्राव होने से बढ़ सकता है?


(A) थायरॉक्साइन

(B) टेस्टोस्टिरोन

(C) एस्ट्राडिओल

(D) एस्ट्रोल


Answer ⇒ A

37. ‘ग्रीन हाउस गैसों’ की अवधारणा किसकी थी?


(A) जोसेफ फ्यूरियर

(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(C) एम. एस. स्वामीनाथन

(D) रिचेल कार्लसन


Answer ⇒ A

38. ‘समुराई’ योद्धा वर्ग है


(A) चीन में

(B) मलेशिया में

(C) जापान में

(D) कोरिया में


Answer ⇒ C

39. प्रदूषित वातावरण से छोड़े गए विविक्त पदार्थ को प्राय किस प्रक्रिया के दौरान फिल्टर किया जाता है ?


(A) खांसने

(B) छींकने से

(C) (A) और (B) दोनों

(D) मूत्र त्याग से


Answer ⇒ B

40. सारस कहाँ का राज्य पक्षी है ?


(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल


Answer ⇒ B

bihar daroga 2020 ka question


41. एक बैटरी परिवर्तित करती है


(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में

(B) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में

(C) सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में

(D) इनमें से कोई नहीं


Answer ⇒ B

42. दाओचेंग येडिंग एयरपोर्ट कहाँ स्थित है ?


(A) थाइलैंड

(B) फिलीपिन्स

(C) चीन

(D) तिब्बत


Answer ⇒ D

43. भारतीय दर्शनशास्त्र का सबसे महत्त्वपूर्ण और सबसे पुराना स्रोत है


(A) मनु-स्मृति

(B) भगवद्गीता

(C) रामायण

(D) वेद


Answer ⇒ D

44. “शहीद दिवस’ कब मनाया जाता है ?


(A) 1 जनवरी

(B) 15 जनवरी

(C) 30 जनवरी

(D) 9 जनवरी


Answer ⇒ C

45. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कम्पनी का मुख्य कार्यालय किस स्थान पर है ?


(A) नई दिल्ली

(B) उदयपुर

(C) अहमदाबाद

(D) पटना


Answer ⇒ B

46. निम्नलिखित में से कौन-सा पशु नमक का सबसे अधिक सेवन करता है ?


(A) भेड़

(B) ऊँट

(C) गधा

(D) कुत्ता


Answer ⇒ B

47. निम्नलिखित में से कौन-सा एयरपोर्ट केवल घरेलू एयरपोर्ट है ?


(A) डाबोलिन एयरपोर्ट, गोवा

(B) श्रीनगर एयरपोर्ट

(C) देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट

(D) इनमें से कोई नहीं


Answer ⇒ D

48. स्वेज नहर भूमध्य सागर को जोड़ती है


(A) पर्सिया की खाड़ी से

(B) मृत सागर से …

(C) कैस्पियन सागर से

(D) लाल साग़र से


Answer ⇒ D

49. किस शासक ने विद्वान अमीर खुसरों को संरक्षण दिया था ?


(A) अकबर

(B) ग्यासुद्दीन बलबन

(C) औरंगजेब

(D) बाबर


Answer ⇒ B

50. औरंगजेब की मृत्यु कहाँ हुई थी?


(A) पुणे

(B) औरंगाबाद

(C) अहमदनगर

(D) मुंबई


Answer ⇒ C

bihar si question paper 2021 pdf download

51. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?


(A) 14

(B) 16

(C) 10

(D) 12


Answer ⇒ A

52. संविधान की किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता है ?


(A) धारा-31

(B) धारा-32

(C) धारा-28

(D) धारा-29


Answer ⇒ B

53. गाँधीजी की दांडी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है? .


(A) असहयोग

(B) सीधी कार्रवाई

(C) बहिष्कार

(D) सविनय अवज्ञा


Answer ⇒ D

54. निम्न में से अध्यक्षात्मक (राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है ?


(A) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव

(B) कार्यपालिका तथा विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं

(C) कार्यकाल की निश्चित अवधि

(D) उपर्युक्त सभी


Answer ⇒ D

55, निम्न में से कौन-सा शिलालेख चालुक्य सम्राट, पुलकेसिन-11 से सम्बन्धित है ?


(A) नासिक

(B) मासकी

(C) हाथीगुंफा

(D) ऐहोल


Answer ⇒ D

56. निम्न में से किसने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था ?


(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) शेरशाह

(D) अकबर


Answer ⇒ D

57. सभी प्रकार के उत्पादनों का बुनियादी उद्देश्य क्या है ?


(A) भौतिक निर्गत बढ़ाना

(B) मानवीय जरूरतों को पूरा करना

(C) रोजगार उपलब्ध कराना

(D) लाभ कमाना


Answer ⇒ B

58. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है ?


(A) उत्पादन में हास

(B) मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में ह्रास

(C) मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि

(D) उत्पादन में वृद्धि


Answer ⇒ B

59. पाटना एक प्रकार का मूल्य-विभेद किस स्तर पर है ?


(A) स्थानीय स्तर

(B) उद्योग के अंतर्गत

(C) राष्ट्रीय स्तर

(D) अंतर्राष्ट्रीय स्तर


Answer ⇒ D

60. पूर्ण प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत किसी फर्म का संतुलन कब निर्धारित होगा?


(A) सीमांत लागत > औसत लागत

(B) सीमांत आय > औसत लागत

(C) सीमांत आय > औसत आय

(D) सीमांत आय = सीमांत लागत


Answer ⇒ D

bihar daroga previous year question paper pdf in hindi

61. कोशिका की खोज की गई


(A) रॉबर्ट हुक द्वारा —

(B) विलियम हार्वे द्वारा

(C) क्रिश्चियन बर्नार्ड द्वारा

(D) लुइस पाश्चर द्वारा


Answer ⇒ A

62. पेनिसिलीन के जैव प्रतिरोधी गुणधर्मों की खोज की गई –


(A) रोनाल्ड रॉस द्वारा

(B) लुइस पाश्चर द्वारा

(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा

(D) जोजफ लिस्टर द्वारा


Answer ⇒ C

63. ‘हाइड्रोफोबिया’ से संबंधित है


(A) टिटनेस

(B) मेनिन्जाइटिस

(C) रैबीज

(D) डेंगू


Answer ⇒ C

64. निनलिखित में से कौन-सा जहर है ?


(A) NaCl

(B) KCN

(C) KCI

(D) K2SO4


Answer ⇒ C

65. ‘अस्थिसुषुरता’ (ऑस्टियोपोरोसिस) ……. की कमी से होता है।


(A) पोटैशियम

(B) लौह

(C) प्रोटीन

(D) कैल्सियम


Answer ⇒ D

66. ‘क्वाशियोरकॉर’ बीमारी …….. की कमी के कारण होती है ?


(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) शक्कर

(C) प्रोटीन

(D) सोडियम


Answer ⇒ C

67. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रजाति खतरे में नहीं है ?


(A) भारतीय गिद्ध

(B) साइबेरियन सारस

(C) हिमालयी बटेर

(D) भारतीय तोता


Answer ⇒ D

68. वोल्टमापी यंत्र का उपयोग ……… मापने के लिए किया जाता है।


(A) धारा

(B) प्रतिरोध

(C) विभवान्तर

(D) बिजली के लिए झटके की तीव्रता


Answer ⇒ C

69. रिक्टर स्केल ………. की तीव्रता मापने के लिए उपयोग में लाया जाता है।


(A) भूकंप

(B) ज्वालामुखी विस्फोट

(C) सुनामी

(D) टॉरनेडो


Answer ⇒ A

70. ‘उत्तर ध्रुवीय ज्योति’ घटना ……… के निकट देखी जाती है।


(A) अंटार्कटिक वृत्त

(B) आर्कटिक वृत्त

(C) भूमध्य रेखा

(D) मरूस्थल क्षेत्र


Answer ⇒ B

bihar daroga question paper 2019 pdf

71. गोबी मरूस्थल है


(A) उत्तरी अमेरिका में

(B) दक्षिण अमेरिका में

(C) अफ्रीका में

(D) एशिया में


Answer ⇒ D

72. आप कहाँ पर सर्वाधिक टॉरनाडो देखने की अपेक्षा करते हैं?


(A) रूस में

(B) चीन में

(C) ब्राजील में

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में


Answer ⇒ D

73. ओरेगुटेन एक प्रजाति है


(A) बंदर की

(B) मछली की

(C) पक्षी की

(D) बाघ की


Answer ⇒ A

74. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्कृष्ट गैस नहीं ।


(A) हीलियम

(B) निऑन

(C) फ्लु ओरीन

(D) आर्गन


Answer ⇒ C

75. वर्नियर कैलिपर्स का अल्पतमांक है


(A) 0.01 मिमी.

(B) 0.1 मिमी.

(C) 0.1 सेमी.

(D) 0.001 मिमी.


Answer ⇒ B

76. मिर्जा गालिब थे


(A) कवि

(B) सूफी संत

(C) चित्रकार

(D) राजा


Answer ⇒ A

77. HTML में, टैग किसमें परिबद्ध, कुंजीशब्दों के बने होते हैं ?


(A) पुष्पित कोष्ठक { }

(B) कोणीय कोष्ठक <>

(C) लघु कोष्ठक ()

(D) वर्ग कोष्ठक []


Answer ⇒ B

78. कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता?


(A) लाइन

(B) डेजी-व्हील

(C) लेसर

(D) डॉट-मैट्रिक्स


Answer ⇒ B

79. भारतीय कानून के अनुसार, किसी अपराधी को किशोर के रूप में परिभाषित किया जाता है-


(A) 18 वर्ष से कम

(B) 16 वर्ष से कम

(C) 14 वर्ष से कम

(D) 17 वर्ष से कम


Answer ⇒ A

80. किसी अयस्क को, वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन-बिन्दु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते हैं ?


(A) प्रगलन

(B) अधिशोधन

(C) निस्तापन

(D) भर्जन


Answer ⇒ C

bihar daroga question paper


81. निम्न में से कौन-सा तत्त्व सर्वाधिक विद्युत् ऋणात्मक है?


(A) ऑक्सीजन

(B) फ्लुओरीन

(C) सोडियम

(D) क्लोरीन


Answer ⇒ B

82. उस यौगिक को चिह्नित कीजिए, जिसमें आयनी, सहसंयोजक तथा उपसहसंयोजक आबंध हैं


(A) H2O

(B) NH4CI

(C) SO3

(D) SO2


Answer ⇒ B

83. आजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किस कारण से होता है ?


(A) क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन

(B) ज्वालामुखीय उद्भेदन

(C) विमानन ईंधन

(D) रेडियोधर्मी किरणे


Answer ⇒ A

84. सूची-I में दिए संक्रामक स्रोतों का सूची-II में दिए गए तद्जनित रोगों से मिलान कीजिए-


सची-I                                   सूची-II

a. बैक्टीरियम                    1. कालाजार

b. फंगस                           2. तपेदिक

c. प्रोटोजोअन                    3. इंफ्लूएन्जा

d. वाइरस                         4. दाद


(A) a-4, b-2, c-3, d-1

(B) a-1, b-2, c-4, d-3

(C) a-2, 6-4, c-1, d-3

(D) a-3, b-1, c-2, 6-4


Answer ⇒ C

85. पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती हैं ?


(A) अनुदैर्ध्य तरंगें

(B) दे ब्रॉगली तरंगें

(C) विद्युत्-चुंबकीय तरंगें।

(D) अनुप्रस्थ तरंगें


Answer ⇒ B

86. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है ?


(A) अपकेंद्री बल

(B) अभिकेन्द्री बल

(C) गुरुत्वीय बल

(D) घर्षण बल ।


Answer ⇒ A

87. गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा सवंदी होते हैं, क्योंकि गैस


(A) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

(B) का प्रसार गुणांक अधिक होता है

(C) हल्की होती है ।

(D) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है


Answer ⇒ B

88. निम्न में क्या, प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है ?


(A) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना

(B) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना

(C) रात में तारों की टिमटिमाहट

(D) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना


Answer ⇒ B

89. भारत में ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ का मनाया जाता है?


(A) 18 दिसंबर

(B) 23 दिसंबर

(C) 5 सितंबर

(D) 1 दिसंबर


Answer ⇒ A

90. निम्न में से सूची-I की कौन-सी संस्था, सूची-1 में अंकित स्थान के अनुसार गलत दर्शाई गई है।


सूची-1                                              सूची-II

(A) केन्द्रीय खनन व ईंधन    –        धनबाद अनुसंधान संस्थान

(B) केन्द्रीय भवन-निर्माण    –         रुड़की अनुसंधान संस्थान

(C) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान  – जोधपुर संस्थान

(D) केन्द्रीय औषध अनुसंधान     –   कानपुर संस्थान


Answer ⇒ D

bihar daroga question answer

91. नीचे दी गई दो सूचियों से जोड़े बनाइए


सूची-I                                          सूची-II


a. लंदन                            1. सेंट पीटर्स स्क्वायर

b. वेटीकन सिटी                 2. टाइम्स स्क्वायर

c. मास्को                          3. ट्राफलगर स्क्वायर

d. न्यूयॉर्क                          4. रेड स्क्वायर


(A) a-1, 6-3, c-2, d-4

(B) a-2, 6-4, c-3, d-1

(C) a-3, 6-1, c-4, d-2

(D) a-4, b-2, c-1, d-3


Answer ⇒ C

92. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सी उक्ति सही है ?


(A) उन्हें ‘अश्वमेघ’ की जानकारी थी

(B) गाय उनके लिए पवित्र थी

(C) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया

(D) उनकी संस्कृति सामान्यत: स्थिर नहीं थी


Answer ⇒ C

93. निम्न में से किस फिल्म में प्राण ने एक खलनायक के बजाय एक चरित्र-अभिनेता की भूमिका निभाई थी?


(A) हिमालय की गोद में

(B) राम और श्याम

(C) जंजीर

(D) मधुमती


Answer ⇒ C

94. वर्षा जल के संचयन का मुख्य लाभ क्या है ?


(A) मृदा-क्षरण से बचाव

(B) भूमिगत पानी का पुनर्भरण

(C) बाढ़ से बचाव

(D) पानी की कमी को कम करना


Answer ⇒ B

95. निजी कम्प्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जान पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं ?


(A) E-कचरा

(B) PC-कचरा

(C) भौतिक कचरा

(D) कम्प्यूटर कचरा


Answer ⇒ A

96. प्रथम पंद्रह धनपूर्ण संख्याओं का योग है


(A) 130

(B) 110

(C) 120

(D) 140


Answer ⇒ C

97. राहुल को परीक्षा में 515 अंक प्राप्त होते हैं, जो न्यूनतम उत्तीर्णांक से 3% अधिक हैं। यदि मोहन को उसी परीक्षा में 710 अंक प्राप्त होते हैं. तो उसका उत्तीर्णांक के ऊपर मिले अंकों का प्रतिशत क्या होगा?


(A) 40%

(B) 45%

(C) 42%

(D) 48%


Answer ⇒ C

98. यदि 300 को 2.5% कम कर दिया जाए तो, उत्तर है


(A) 292.5

(B) 296.5

(C) 297.5

(D) 295


Answer ⇒ A

bihar daroga history question

99. 125 रुपए प्रति सैंकड़ा की दर से 400 आम खरीदे गए और 100 रुपए के लाभ पर उन्हें बेचा गया । उसका प्रति दर्जन विक्रय मूल्य


(A) 50 रु.

(B) 18 रु.

(C) 15 रु.

(D) 25 रु.


Answer ⇒ B

100. यदि 1 रुपए पर 60 वर्ष में साधारण ब्याज से 9 रुपए का ब्याज मिलता है, तो प्रतिवर्ष ब्याज दर प्रतिशत है


(A) 13.1/3 %

(B) 12%

(C) 15%

(D) 18%


Answer ⇒ C


इसे पढे।

BSF Water Wing Recruitment 2022 :बीएसएफ जल विंग पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र

Assam Rifles Tradesman Question Paper  In Hindi 2022 |असम राइफल ट्रेड्समैन पुरी जानकारी।

Delhi Police GK Mock Test-1 : अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े।

India Post MTS, Postman & Mail Guard का परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ