UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी में कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती,

 UP Police Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटा के उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन अब ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे भर्ती के नोटिफिकेशन को अपना आवेदन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं और तय तारीख से अपना आवेदन भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती का पूरा विवरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया..

Up police constable  का वेतन कितना है?

यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को 4,20,000 रुपये से लेकर 4,80,000 रुपये तक सालाना वेतन के रूप में भुगतान किया जाता है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 7,200 रूपये ग्रेड पे के रूप में दिया जाता है. उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल की मासिक बेसिक सैलरी 21,700 रुपये होती है

UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल के 534 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 01 अक्तूबर, 2022 से शुरू किया जाएगा। वहीं, बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है।

Up police constable  में हाइट कितनी चाहिए 2022? सामान्य वर्ग, OBC और SC वर्ग के अभ्यर्थी जो कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उनकी लंबाई 168cm होनी चाहिये जबकि अन्य केटेगरी के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की गई है।


  Up police constable इस तारीख से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 01 अक्तूबर, 2022 से शुरू किया जाएगा। वहीं, बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।

   Up police constable  शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या इसके समकक्ष की कोई डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु-सीमा 01 जुलाई, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को चेक करें-

Up police constable में कितनी दौड़ लगानी पड़ती है?

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होता है. जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है (UP Police Constable Physical Test). वही महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है

Up police constable दौड़

पुरुष – 4.8 Km (4800 मीटर) – 25 मिनट

महिला – 2.4 km (2500 मीटर) – 15 मिनट

Up police  constable लम्बाई

सामान्य (पुरुष)/ओबीसी – 168 cm, 5 feet 6 inch

सामान्य (महिला)/ओबीसी – 152 cm, 5 feet .06 inch

एससी /एसटी (पुरुष) – 168 cm, 5 feet 6 inch

एससी /एसटी (महिला) – 149.3 cm, 4 feet 9 inch


Up police constable छाती

79 बिना फुलाए और 84 फुलाने के बाद

महिलाओं के लिए छाती का माप नहीं होता है।

इसे पढे़।

SSC CGL Notification 2022 in hindi। SSC CGL बंपर भर्ती 2022। प्रश्न उतर

CISF Head Constable ASI Recruitment 2022 : सीआईएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल 500 से अधीक बंपर भर्ती । : Question Paper in Hindi


Indian Coast Guard Bharti 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड में आई बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास: Question Paper in hindi Part-2

Delhi Police GK Mock Test-3 : पुरी जानकारी: अक्टूबर में शुरू होगी दिल्ली पुलिस परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण GK के ये प्रश्न जरूर पढ़े।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: यूपी में वन दारोगा की बंपर भर्ती : UPSSSC Forest Guard पुरी जानकरी: UPSSSC Forest Guard प्रश्न उतर।

Rajasthan RSMSSB CET 2022ः 3 हजार पदो पर बंपर भर्ती। Rajasthan RSMSSB CET Question Paper With Answers 2022

India Post GDS 38 हजार बंपर भर्ती।  question paper with answers




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ