स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने स्कूल या कॉलेज के एनुअल फंक्शन और फेयरवेल पार्टी के वीडियोस अकसर डालते रहते हैं इन वीडियोस में स्टूडेंट्स टो स्टूडेंट्स टीचर भी काफी डांस करते हुए दिखाई देते हैं यह वीडियोस लोगों द्वारा बहुत पसंद भी किए जाते हैं। ऐसा ही स्कूल का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणवी गाने पर एक छोटी सी लड़की डांस करते हुए दिख रही है।
वीडियो में साफ पता चल रहा है कि यह किसी स्कूल का फंक्शन है जो किसी एक क्लास में हो रहा है बच्ची अपनी स्कूल यूनिफार्म में है। बच्ची सभी के सामने हरियाणवी गाने पर परफॉर्म करती है बच्ची का डांस परफॉर्मेंस इतना अच्छा है कि सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स तालिया जाते नहीं थक रहे हैं।
आपको बता दें कि यह वीडियो top 5 CG ने यूट्यूब पर डाला है इस वीडियो पर 2 मिनट और 52 सेकेंड के अंदर लगभग दो लाख से ज्यादा लाइक जा चुके हैं जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह बच्ची की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि-बहुत कमाल. दूसरे ने लिखा-एनर्जेटिक परफॉर्मेंस।
बच्ची का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। यूजर्स तो कमेंट सेक्शन में फायर वाले इमोजीस लगा रहे हैं।
इसे पढे़।
झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिखा बच्चा, IAS-IPS ने की खूब तारीफ!
पढ़ाते पढ़ाते एकाएक टीचर ने किया कमरतोड़ डांस ,सब स्टुडेन्ट देखते रहगए,वायरल वीडियो
बिहार के DM साहब का ऐसा सरल अंदाज़, यहाँ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे
महिलाओं द्वारा मात्र 80 रुपये में शुरू किया व्यवसाय, आज 800 करोड़ का बिज़नेस एम्पायर है


0 टिप्पणियाँ
पहले आप पोस्ट पढें