इतिहास के प्रमुख युद्ध
हम यहां आपको भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्धों की संक्षिप्त जानकारी वर्ष, किसके बीच व उसके परिणाम के साथ दे रहे है। यह सामान्य जागरूकता की दृष्टि से आप के लिए अति उपयोगी होगी। जो कि आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PSCए SSC, IBPS, NDA, CDS, RAILWAYS आदि के लिए बहुत उपयोगी है।
चंदावर का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था
चंदावर का युद्ध सन् 1194 ई. में कन्नौज के राजा जयचंद और मौहम्मद गौरी के बीच हुआ था । इसमें मौहम्मद गौरी की विजय हुई थी।
चौसा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था
चौसा का युद्ध सन् 1539 ई. में मुगल बादशाह हुमायूँ और शेरशाह सूरी के बीच हुआ था जिसमें शेरशाह सुरी विजय हुए थे।
कन्नौज का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ।
कन्नौज का युद्ध सन् 1540 ई.में मुगल बादशाह हुमायूँ और शेरशाह सुरी के बीच हुआ था । इस युद्ध में भी शेरशाह सुरी की विजय हुई थी।
हल्दी घाटी का युद्ध कब और किसके बिच हुआ था ।
हल्दी घाटी का युद्ध सन् 1576 ई. में मुगल बादशाह अकबर और महाराणा प्राताप के बिच हुआ था। इसमें अकबर की जित हुई थी।
प्लासी का युद्ध कब हुआ था और किसके बीच लडा़ गया था
प्लासी का युद्ध सन् 1757 ई. में बंगाल के नवाब सिराजुदौला और अंग्रेजो के बीच हुआ था इसमें अंग्रेजो की विजय हुई थी।
वांडीवाश का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ।
वांडीवाश का युद्ध सन् 1760 ई. में अग्रेजो और फ्रांसीसियों के बीच हुआ था इसमें फ्रांसीसियों की हार हुई थी।
सिंध की लडा़ई कब और किसके बीच हुई थी।
यह लडा़ई 712 ई. में सिंध के राजा दाहिर और मुहम्मद बिन कासिम के बीच हुई थी इसमें मुहम्मद बिन कासिम की जीत हुई थी।
तराईन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ।
तराईन का प्रथम युद्ध सन् 1191 ई. में हुआ था । यह युद्ध मौहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच लडा़ गया था । इसमें मौहम्मद गौरी की हार हुई थी।
तराईन का दुसरा युद्ध
तराईन का दुसरा युद्ध सन् 1192 ई. में पृथ्वीराज चौहान और मौहम्मद गौरी के बिच हुआ था। इस युद्ध में मौहम्मद गौरी की जीत हुई थी।
हाईडेस्पीज का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था।
हाईडेस्पीज का युद्ध 326 ई. पुर्व लडा गया था यह सिंकदर महान और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ था । इसमें सिंकदर की विजय हुई थी।
पानीपत का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ था।
पानीपत का प्रथम युद्ध सन् 1526 ई० में मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी की बीच हुआ था इसमें बाबर की जित हुई थी।
0 टिप्पणियाँ
पहले आप पोस्ट पढें