Rajasthan RSMSSB CET 2022ः 3 हजार पदो पर बंपर भर्ती। Rajasthan RSMSSB CET Question Paper With Answers 2022

Rajasthan CET Exam Pattern 2022

राजस्थान सीईटी मूल रूप से दो स्तरों यानी स्नातक और इंटरमीडिएट पर आयोजित एक पात्रता परीक्षा है। न्यूनतम राजस्थान सीईटी कट ऑफ अंक के साथ CET 2022 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड से सम्मानित किया जाता है। वे उस स्तर के संबंधित पदों के लिए मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं, जिसके लिए वे पात्र हैं। 

Rajasthan CET Exam Pattern 2022 और अंकन योजना को नीचे दिया गया है।

परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और स्नातक स्तर के होंगे। 

लिखित परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

ऑफलाइन लिखित परीक्षा में तीन विषय होंगे।

लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।

परीक्षा की अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक होंगे। जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 या 1/3 की नकारात्मक अंकन होगी।

मुख्य बिंदु

- सीईटी परिणाम के बाद हर पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। कुल पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

- ध्यान रहे यह सीईटी की ग्रेजुएशन स्तर की नौकरियों की विज्ञप्ति है। 12वीं के स्तर वाली विज्ञप्ति भी जल्द ही जारी होगी। 

- यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित होगी।

- सीईटी में शामिल होने के अवसरों पर रोक नहीं। 

- भविष्य में फिर से बैठकर अपना स्कोर सुधार सकते हैं।


कब होगी परीक्षा 

ग्रेजुएशन लेवल के सीईटी का आयोजन 6 जनवरी से 9 जनवरी 2022 के बीच होगा। परीक्षा कई शिफ्टों में होगी इसलिए इसमें नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। 

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम 3 घंटे का होगा। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग - 450 रुपये

नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये

एससी व एसटी - 250 रुपये

Rajasthan RSMSSB CET Question Paper With Answers 2022

Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस' कब मनाया गया है? 

(A) 16 सितंबर 

(B) 18 सितंबर ✅

(C) 17 सितंबर 

(D) 20 सितंबर 


Q.2. हाल ही में किस राज्य के उपराज्यपाल ने 120 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र को समर्पित किया किया है? 

(A) दिल्ली 

(B) लद्दाख 

(C) जम्मू कश्मीर ✅

(D) गोवा


Q.3. हाल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है? 

(A) उत्तराखंड 

(B) हिमाचल प्रदेश ✅

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) पश्चिम बंगाल


Q.4. हाल ही में LIC इंडिया लिमिटेड के CMD कौन बने हैं? 

(A) प्रलय मंडल 

(B) सुमंत कठपालिया 

(C) प्रवर्षना कुमार मोटुपल्ली ✅

(D) ओम प्रकाश शर्मा


Q.5. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार नीति आयोग' जैसी एक संस्था की स्थापना करेगी? 

(A) दिल्ली 

(B) महाराष्ट्र ✅

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) गुजरात


Q.6. हाल ही में किस राज्य में 512 नई इंदिरा रसोइयों का शुभारम्भ किया गया है? 

(A) राजस्थान ✅

(B) पंजाब 

(C) कर्नाटक 

(D) महाराष्ट्र


Q.7. हाल ही में भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश कौनसा बना है? 

(A) ओडिशा 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) अंडमान निकोबार ✅

(D) मध्य प्रदेश


Q.8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूलों में अनिवार्य खेल पीरियड और 'नो बैग डे’ शुरू करने का फैसला किया है? 

(A) पंजाब 

(B) बिहार ✅

(C) हरियाणा 

(D) महाराष्ट्र


Q.9. हाल ही में बजरंग पूनियां ने 2022 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है? 

(A) कांस्य ✅

(B) स्वर्ण 

(C) रजत 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.10. हाल ही में डूरंड कप का 131वां संस्करण किसने जीता है? 

(A) हैदराबाद FC 

(B) बेंगलुरु FC ✅

(C) मुंबई सिटी FC 

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.11. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार अनुसूचित जाति के आरक्षण को 6% से बढाकर 10% करेगी? 

(A) बिहार 

(B) झारखंड 

(C) तेलंगाना ✅

(D) महाराष्ट्र


Q.12. हाल ही में SIAM के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं? 

(A) शैलेश चंद्रा 

(B) विनोद अग्रवाल ✅

(C) सत्यकाम आर्य 

(D) संदीप अग्रवाल


Q.13. हाल ही में देवेन्द्र झाझडिया ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में कौनसा पदक जीता है? 

(A) रजत ✅

(B) कांस्य 

(C) स्वर्ण 

(D) इनमें से कोई नहीं

Rajasthan RSMSSB CET Question Paper With Answers 2022

Q.14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नंजरायण टैंक को पक्षी अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित किया है? 

(A) केरल 

(B) तमिलनाडु ✅

(C) कर्नाटक 

(D) उत्तराखंड


Q.15. हाल ही में 2023 में शंघाई सहयोग संगठन की मेजबानी कौनसा देश करेगा? 

(A) रूस 

(B) चीन 

(C) भारत ✅

(D) नेपाल


इसे पढे।

महिलाओं द्वारा मात्र 80 रुपये में शुरू किया व्यवसाय, आज 800 करोड़ का बिज़नेस एम्पायर है

वह भारतीय पयलट, जिसने वर्ल्ड वार एक में फ़ाइटर जेट उड़ाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ