गाय के पेट में 35 दिन तक फंसी रही 20 ग्राम सोने की चेन, जब बाहर निकाल किया वजन तो मालिक-मालकिन के उड़े होश

 गाय के पेट में फंसी रही 35 दिन तक 20 ग्राम सोने की चेन बाहर निकलने पर वजन चेक करने पर मालिक मालकिन के उड़े होश

इस दुनिया में लगभग 1.3 बिलियन मवेशी और 2020 गायों की नस्लें है गायों को मानव जाति को जन्म देने वाली माता के रूप में माना जाता है क्योंकि अधिकांश दूध का उत्पादन जो करती हैं और हम पीते हैं वह हमें गाय से ही प्राप्त होता है जब गाय पहली बार बछड़ा देते तो उसकी औसतन आए आयु 2 वर्षों की होती एक बछड़े को शुरू से ही अपने मां का दूध पिलाना चाहिए क्योंकि इसमें एंटीबॉडीज होते हैं जो नए बछड़े को बीमारी से बचाता है।


घास खाते समय गाय ने निगली सोने की चैन

गाय का मालिक गाय को खाना दे रहा था और मालिक की चेन गाय के खाने में चली गई चैन गाय के पेट में है यह बात जब तक मालिक को पता चली गाय चेन को निगल चुकी थी।


सर्जरी कर निकाली गई चैन

जब मालिक को कुछ नहीं समझ में आया तो वह गाय की सर्जरी कराने के लिए वेटरनरी डॉक्टर के पास ले गया जहां पर उसकी सर्जरी हुई जिससे गाय को तकलीफ भी बहुत हुई।


सर्जरी से चेन निकालने के बाद चैन का वजन बढ़ा

चेन निकलने की बाद सभी लोग चौक गए कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन मालिक मालकिन बेहद खुश हुए पर कई लोगों ने कमेंट किया कि चैन के लिए गाय की जान जोखिम में डालना बेहद गलत है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ