तेंदुआ एक ऐसा मांसाहारी जानवर है जो बिल्ली से बड़ा और चीते से छोटा लेकिन चीते के आनुवंशिक गुणों वाला जानवर कहा जाता है तेंदुआ दिखने में चीते जैसा ही होता है कुछ जानवर प्रेमी तो तेंदुआ चीता और जैगुवार में अंतर कर नहीं पाते, तेंदुआ चीते के अनुवांशिक गुणों वाला ही ऐसा जंगली जानवर है और चीते की तरह इसमें भी दौड़ने की ही गुण ज्ञानी की काफी तेजी से या अपने शिकार पर झपट्टा भी मारता है इस वीडियो को देखकर तो आपको बिल्कुल यकीन हो जाएगा कि तेंदुआ और चीता में कुछ खास फर्क नहीं है,तो आइए दिखाते हैं वीडियो……..
कार पर किया तेंदुए ने वार
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर की बाउंड्री से एक तेंदुआ छलांग लगाते हुए चलती हुई एक कार पर आकर झपट्टा मारता है और उसके बाद वह वहां से चला जाता है दरअसल उस कार का विंडो अप था अगर वह विंडो डाउन होता तो शायद उस कार चालक का बच पाना मुश्किल था या फिर उस कार चालक के साथ कोई ना कोई गंभीर घटना घटित हो सकती थी लेकिन उस कार चालक ने विंडो अप रखा था,जिसकी वजह से आज उसके साथ कोई बड़ा हादसा होते होते टल गया।
हादसा होते होते टल गया
इस वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि विंडो अप रखने की वजह से ही उस शख्स के साथ हादसा होते-होते टल गया आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो@Wildlife with Irfan नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक 236k व्यूज़ के साथ ही 1.3 के लाइक आ चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ
पहले आप पोस्ट पढें