इस तरह बॉटल्स में भी उग सकता है लहसुन, तरीका देखिए

 जैसा की हम सब्लोग जानते है की भारतीय रसोई मे लहसुन अवश्य होता है क्यूकि लहसुन के बिना हमारा खाना अधूरा होता है, ऐसे मे हमारे रसोई मे हमेशा लहसुन होना चाहिए, आज हम आपको बतायेंगे की बोतल मे कैसे लहसुन उगाए।

किस-किस चिज की जरुरत परेगी-

बोतल मे लहसुन उगाने के लिए आपको लहसुन की कलियाँ, मिट्टी, खाद, रेत और प्लास्टिक की बोतल।

सबसे पहले आप लहसुन के कलियो का छिलका उतार ले उसके बाद 3 से 4 दीन तक लहसुन को एयरटाइट डिब्बे मे कर के रख दे। इस बात का ध्यान रखे की इस डिब्बे को ऐसी जगह रखे जहा धुप ना आए और लहसुन मे बड आ जाए। इसके बाद बोतल को साफ करे और अपने हिसाब से कुछ-कुछ दूरी पर बोतल मे छेद कर ले।


इसके साथ ही बोतल के निच्चे भी छेद कर ले ताकी ड्रेनज अच्छा हो, इसके बाद बॉतल मे पोटीग मिक्स बरे जिसमे आप मिट्टी, रेत और खाद मिला सकते है। जब बोतल परा भर जाए तक इसका ढक्कन लगा दे, अब छेद मे किसी नुकीली चिज से मिटी मे गढा कर दे, इसके बाद इन गड्ढो मे एक एक करके लहसुन लगा दे, इसके बाद जरुरत के हिसाब से इसमे समय समय पर पानी देते रहे।

इस बात का ध्यान रखे की बोतल को ऐसी जगह रखे जहा बोतल मे सिधे धुप लगे, और नियमित समय समय पर पानी डालते रहे। एक-डेढ़ महिने के अन्दर आपको लहसुन की हरि साग दिखने लगेगी पुरे लहसुन पाने के लिए आपको एक महिने का और इन्तजार करना परेगा।


हम उम्मीद करते है की हमारी इस जानकारी आपकी अवश्य लाभ प्राप्त होगा।


इसे पढे़।

झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिखा बच्चा, IAS-IPS ने की खूब तारीफ!

पढ़ाते पढ़ाते एकाएक टीचर ने किया कमरतोड़ डांस ,सब स्टुडेन्ट देखते रहगए,वायरल वीडियो

बिहार के DM साहब का ऐसा सरल अंदाज़, यहाँ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे

महिलाओं द्वारा मात्र 80 रुपये में शुरू किया व्यवसाय, आज 800 करोड़ का बिज़नेस एम्पायर है

वह भारतीय पयलट, जिसने वर्ल्ड वार एक में फ़ाइटर जेट उड़ाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ