सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्राओं के साथ किया जबरदस्त डांस, वायरल वीडियो

 आज की पढ़ाई और पहले की पढ़ाई में काफी फर्क हो गया है। ऐसे ही पुराने शिक्षक और आज के शिक्षक तथा विद्यार्थियों के बीच में भी काफी परिवर्तन आ गया है। जहां पहले के विद्यार्थी अपने शिक्षक से काफी डरते थे।

वही आज के विद्यार्थी अपने शिक्षक से अपनी सारी समस्याओं के विषय में चर्चा करते हैं और शिक्षक भी उनके साथ मित्र जैसा व्यवहार रखते हैं। उनकी समस्याओं को सुनते हैं और सुलझाते भी हैं।


पहले के समय में शिक्षक का एकमात्र उद्देश्य था कि वह बच्चों को पढ़ाएं किताब के माध्यम से लेकिन आज के शिक्षक रोजमर्रा की चीजों के अलावा खेलकूद और बाहरी ज्ञान से भी अपने विद्यार्थियों को अवगत कराते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चों के संग रांझणा फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस किया।

इस डांस को देखने के बाद सभी यही कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे कोई प्रोफेशनल डांसर डांस कर रहा हो। वही शिक्षक के संग डांस कर रही छात्राओं का भी डांस कमाल का है। दोनों के तालमेल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों के फेस एक्सप्रेशन काफी कमाल के नजर आ रहे हैं।

देखिए वायरल वीडियो:



वीडियो में आप देखेंगे बच्चे और शिक्षक स्कूल के खेल के मैदान में डांस कर रहे हैं। वह बच्चे स्कूल के यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल z music पर शेयर किया गया है।

जिसे 87000 से अधिक लोगों ने देखा है और पसंद किया है। इस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है महान टीचर को सैल्यूट दूसरे यूजर ने लिखा- ग्रेट सर ग्रेट डांसर।


इसे पढे़।

झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिखा बच्चा, IAS-IPS ने की खूब तारीफ!

पढ़ाते पढ़ाते एकाएक टीचर ने किया कमरतोड़ डांस ,सब स्टुडेन्ट देखते रहगए,वायरल वीडियो

बिहार के DM साहब का ऐसा सरल अंदाज़, यहाँ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे

महिलाओं द्वारा मात्र 80 रुपये में शुरू किया व्यवसाय, आज 800 करोड़ का बिज़नेस एम्पायर है

वह भारतीय पयलट, जिसने वर्ल्ड वार एक में फ़ाइटर जेट उड़ाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ