यह जुड़वा बहनें वीणा और वाणी सिर से जुड़ी हुई है, 12वीं की परीक्षा पास की, अब CA बनना चाहती हैं

 Hyderabad: भगवान ने सभी इंसान को अलग अलग बनाया है। हर किसी के शरीर की बनावट अलग होती है। इंसान की बनावट ही उसे समाज में अलग पहचान दिलाती है। कहा जाता है कि इंसान भगवान की बनाई गई सबसे सुंदर कृति है। हालांकिे सभी इंसान परफेक्‍ट नहीं होते। लेकिन कुछ कमी होना यह डिसाइड नहीं करता कि आप जिंदगी में कितने सफल होंगे। सफलता सिर्फ हमारी मेहनत से आती है।

अगर हमने कुछ करने का ठान लिया है, तो हर परेशानी को हमारे सामने झुकना ही पड़ता है। परिश्रम से ही नामुमकिन मुमकिन में बदला जाता है। आज की हमारी कहानी इसी परिश्रम की है। आज की कहानी है, जुड़वा बहनों (Conjoined twins sisters) कि। वह बहनें जिनके सिर आपस में जुड़े हुए है। आज इन बहनों की बात इसलिए की जा रही। क्‍योकि दोनों बहनों ने बारहवी की परीक्षा में प्रथम श्रेणाी से उत्‍तीर्ण होके कमाल कर दिखाया है।



तेलंगाना की जुड़वा बहने

आज हम जिन बहनों की बात कर रहे है, वह तेलंगाना (Telangana) राज्‍य से बीलोंग करती है। इन बहनों के नाम वाणी और वीणा है। इनकी चर्चा इसलिए क्‍यो‍कि सिर से जुड़े होने के बाद भी इन बहनों ने तेलंगाना से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। लेकिन उन्‍होंने सिर्फ यह परीक्षा पास ही नहीं कि बल्‍कि अच्‍छे अंक लाकर अपने परिवार को भी गौवान्वित किया।

प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा

अभी हाल ही में तेलंगाना के स्‍टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट के द्वारा इंटर फर्स्‍ट और सेकेंड ईयर के परिणाम घोषित किए गये। जिसके आते ही इन जुड़वा बहनों की चर्चा हर जगह होने लगी। आपको बता दे कि दोनों जुड़वा बहने वाणी और वीणा (Veena and Vani) वाणिज्‍य, नागरिक शास्‍त्र और अर्थशास्‍त्र सब्‍जेक्‍ट की स्‍टूडेंट है। दोनों पढ़ाई में बहुत होशियार है।

जब रिजल्‍ट आया तो वीना ने बारहवी में 1000 में से 712 अंक हासिल किए। वही वाणी ने 1000 में से 707 अंक हासिल किए। जिसके साथ ही वह अपने माता पिता का नाम रौशन करने में सफल रही। सिर्फ बारहवी ही नहीं इन दोनों बहनों ने दसवी में भी अपनी सफलता से लोगों को हैरान कर दिया था। दसवी के 2020 परीक्षा में वाणी ने 9.2 जीपीए और वीणा ने 9.3 जीपीए प्राप्‍त किया था।

सभी लाभों को ठुकराया

जैसे ही रिजल्‍ट देखे गये दोनों बहनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। दोनों ही खुशी से झूम उठी। दोनों से जब उनके करियर के विषय में जानकारी ली गई, तो वह दोनों कहती है, कि वह दोनों ही चार्टर्ड अकाउंटेट (Chartered Accountant) बनना चाहती है।

आपको बता दे कि यह बहने बहुत खुद्दार भी है। अपनी इस अवस्‍था की वजह से एक्‍जाम में उन्‍हें अतिरिक्‍त विशेषाधिकार देने की बात कही ग्ई थी। लेकिन उन जुड़वा बहने ने इसे लेने से मना कर दिया था। क्‍योंकि वह चाहती थी कि वह अपनी मेहनत से और ईमानदारी से इस परीक्षा को पास करे।

इसके अलावा इन जुड़वा बहनों के अतिरिक्‍त समय जैसे और भी कई लाभों को लेने से इंकार कर दिया था। उन्‍होंने सिर्फ उन लाभों से इंकार ही नहीं किया, बल्‍कि दोनों बहनों ने मेहनत की और परीक्षा के खतम होने के 5 मिनट पहले ही अपनी आंसर सीट भी सबमिट कर दी। दोनों बहनों की यह सफलता की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पूरा देश दे रहा बधाई



उनकी इस सफलता पर लोग उन्‍हें बधाई देते हुए नहीं थक रहे। तेलंगाना राज्‍य की जनजातीय और महिला बाल विभाग की मंत्री सत्‍यवती राठौड़ ने वीणा और वाणी की इस बहादुरी और उनकी सफलता पर बधाई दी। साथ ही हर कोई उन्‍हें बधाई देने उनके घर पहुँच रहा है।

वीणा और वाणी ने अपनी इस सफलता से अपने माता-पिता का सर गर्व से ऊॅचा कर दिया है। दोनों बहनों ने साबित कर दिया हौसला हो तो कमी से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके माता पिता कहते है कि आज उनकी बेटी की कमी ही उनकी सबसे बड़ी ता‍कत है।


इसे पढे़।

झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिखा बच्चा, IAS-IPS ने की खूब तारीफ!

पढ़ाते पढ़ाते एकाएक टीचर ने किया कमरतोड़ डांस ,सब स्टुडेन्ट देखते रहगए,वायरल वीडियो

बिहार के DM साहब का ऐसा सरल अंदाज़, यहाँ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे

महिलाओं द्वारा मात्र 80 रुपये में शुरू किया व्यवसाय, आज 800 करोड़ का बिज़नेस एम्पायर है

वह भारतीय पयलट, जिसने वर्ल्ड वार एक में फ़ाइटर जेट उड़ाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ